उन्होंने बताया कि प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा 11 बजे दिन से 3 बजे दिन तक ही कर सकते है। पटना साहिब के प्रत्याशी डीएम कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा भरेंगे। वहीं पाटलिपुत्रा प्रत्याशी विकाश भवन में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।इसी के साथ सबकी निगाहें पटना साहिब की हाईप्रोफाइल सीट पर रविशंकर प्रसाद और शत्रुघ्न सिन्हा पर आ कर टिक गयी है I सूत्रों की माने तो शत्रुघ्न सिन्हा २६ को अपना नामांकन कर सकते हैज़रूर पढ़े : कायस्थ बोलता है : राजनीति संभावनाओं का खेल है, देश को प्रथम राष्ट्रपति देनेवाले राज्य बिहार, शहर पटना और कायस्थ समाज को आगामी प्रधानमंत्री देने का अवसर मिल सकता है

पटना साहिब में आज से नामांकन होगा शुरू, सबकी नजरे शत्रुघ्न सिन्हा और रविशंकर प्रसाद पर
कायस्थ खबर डेस्क I सातवें और अंतिम चरण में पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होने हैं। इसे लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई। नामांकन कार्य 29 अप्रैल तक चलेगा। जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि सातवें और अंतिम चरण में पटना साहिब और पाटलिपत्र लोकसभा सीट पर 18 मई को मतदान होना है। इसके लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई। उन्होंने बताया कि यह नामांकन कार्य 29 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान 27 अप्रैल को चौथा शनिवार और 28 अप्रैल को रविवार होने की वजह से नामांकन कार्य बंद रहेगा।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

