देश के प्रमुख इंग्लिश अखबार द हिन्दू की माने तो पटना साहिब बिहार की ४० सीटो में से एक महत्वपूर्ण सीट है जिसको सभी लोग गंभीरता से देख रहे है I यहाँ मुख्य मुकाबला हाल में बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा और बीजेपी सरकार में कानूनमंत्री रहे रविशंकर प्रसाद के बीच है I दोनों ही नेता पटना से है और सवर्ण समाज के कायस्थ जाती से आते है Iदोनों ही नेता अपने बड़े कद के लिए जाने जाते है साथ ही दोनों ही अपने वोटर्स से जुड़ाव ना होने के लिए भी जाने जाते हैज़रूर पढ़े : लोकसभा चुनाव २०१९ : दिल्ली से लेकर पटना साहिब तक आर के सिन्हा को खोज रहे है बीजेपी के नेता
लेकिन बड़ी संख्या में कायस्थ मतदाता होने के कारण ये अबतक सुरक्षित सीट रही है I इसकी सभी ६ विधान सभाओ में से ५ पर बीजेपी के विधायक है १ सीट (फतवा ) पर राजद है I शत्रुघ्न सिन्हा पिछली २ बार से इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर जीतते रहे है I पटना के एक वोटर ने कहा की शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेहतरीन संवाद के लिए जाने जाते है लेकिन वो वोटर से नहीं मिलते है I इसी तरह रविशंकर भी मंत्री रहे लेकिन कभी वोटर से कभी नहीं जुड़ेबीजेपी में लिए बीते दिनों असहज सी स्थिति भी हो गयी थी जब रविशंकर के टिकट पाने के बाद पहली पटना एअरपोर्ट पर पहुचने पर उनके और पार्टी के ही एक और राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा के समर्थको के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गयी थीआर के सिन्हा खुद पटना साहिब से चुनाव लड़ना चाहते थे , कायस्थ समाज में अरबपति बिजनेसमैन आर के सिन्हा को रविशंकर प्रसाद के मुकाबले पटना साहिब में ज्यदा लोकप्रिय माना जाता है , आर के सिन्हा लगातार कायस्थ समाज के लोगो की मदद करने , गरीव लडकियों के सामूहिक विवाह करवाने के लिए भी जाने जाते है साथ ही अपनी सिक्योरिटी कम्पनी में लाखो लोगो को रोजगार देने के लिए भी जाने जाते हैज़रूर पढ़े : पटना साहिब : रविशंकर प्रसाद और आरके सिन्हा के समर्थक भिड़ें, एयरपोर्ट पर जमकर चले लात घूंसे
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

