पाठको को बता दे कायस्थ खबर ब्रजेश के किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है और दुसरे पक्ष से उनके बात रकने का उचित अवसर भी देने की बात करता है वो हमें अपना जबाब भी भेज सकते हैये है भक्तो की चुटुकारिता की भगवान चित्रगुप्त की शोभा यात्रा के दौरान पहुचे बीजेपी प्रत्यसी पण्डित रवि किशन सुक्ला को जहाँ समाज के गोरखपुर निवासी लाल Lala Sunil Srivastava जी ने #कायस्थ करार दिया और साथ ही साथ शोभा यात्रा में उनको वहाँ स्थान दिया गया जो आप सभी के सामने है ।इस #शर्मनाक #कृत्य की मैं कड़ी निंदा करता हूँ ।साथ ही साथ राजीव सिन्हा जी के कायस्थ विकास परिशद का वहिष्कार करने की अपील करता हूँ।।
रविकिशन को बताया कायस्थ, कायस्थ विकास परिषद् का हो बहिष्कार – बृजेश श्रीवास्तव
कायस्थ खबर डेस्क I गोरखपुर में चुनावों के मद्देनजर एक से बढ़कर एक बयान आ रहे है I लोग ऐसे ही अपने अपने पसंदीदा प्रत्याशी और विचारधारा के आमने सामने आ रहे है ताजा विवाद समाजवादी विचारधारा वाले कायस्थ पत्रकार ब्रजेश श्रीवास्तव ने कायस्थ विकास परिषद् को लेकर लगाया है I चुनावों में सभी पार्टियों के भगवान् चित्रगुप्त के मंदिर जाने और शोभायात्रा निकालने के बीच ये विवाद हुआ है जिसमे गोरखपुर से प्रत्याशी रवि किशन को ही कायस्थ बता दिया गया I
कायस्थ खबर को भेजे अपने सन्देश में ब्रजेश श्रीवास्तव ने लिखा