राजनैतिक दलों की उपेक्षा के बाद कायस्थ समाज इलाहाबाद/फूलपुर से उतारेगा अपने उम्मीदवार
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज की लगातार उपेक्षा से आक्रोशित कायस्थ समाज ने आखिर कार इलाहाबाद और फूलपुर में सामाजिक संगठनो के सहयोग से निर्दलीय उमीदवार उतारने की तैयारी कर ली है I आज इलाहाबाद में हुई समन्वय समिति की बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है I अपने बयान में समिति ने कायस्थ खबर को बताया
विभिन्न राजनीतिक दलो द्वारा उत्तर प्रदेश में दो करोड़ कायस्थ संख्या होने के बावजूद लरवनऊ संसदीय क्षेत्र से श्रीमती पूनम सिन्हा को छोड़कर लोकसभा हेतु टिकट न देना न केवल कायस्थ समाज की उपेक्षा है बल्कि अपमान भी है। आज सक्रिय कायस्थो की बैठक में तय किया गया कि इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से श्री रवीन्द्र श्रीवास्तव,एडवोकेट एवम फूलपुर संसदीय क्षेत्र से श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, एडवोकेट को चुनाव लड़वाया जायें।आप सभी से सादर अनुरोध है कि रवीन्द्र जी और कल्पना जी को अपना सपोर्ट व मतदान करने की कृपा करें।
इसके साथ ही यूपी में अब इस बार की चर्चा होने लगी है की आखिर कायस्थ समाज के लोगो की ये मुहीम किसको नुक्सान पहुचायेगी I कायस्थ समाज मूलतः भाजपा का सुरक्षित वोटर है ऐसे में अगर सामाजिक संगठन ३० से 50 हजार वोटर भी अपने पक्ष में ले गये तो निश्चित तोर पर ये बीजेपी के लिए नुक्सान का कारण बनेगे