लोकसभा चुनाव चर्चा : फूलपुर से पूर्व कायस्थ पाठशाला अध्यक्ष टी पी सिंह पर समाजवादी पार्टी लगा सकती है दांव
कायस्थ खबर डेस्क I लोकसभा चुनावों में लगभग सभी राजनातिक दलों की स्थिति दिन प्रति दिन कठिन हो रही है I जीत हार के ऐसे पेंच है की सब इंतज़ार कर रहे है की दुसरे लोग अपने प्रत्याशी घोषित कर दें तो अपने करें I ऐसे में फूलपुर सीते पर एक बार फिर से मुकाबला रोचक होता नजर आ रहा है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने पटेल प्रत्याशी पर अपना दांव चल दिया है I वहीं बीजेपी से भी पटेल ही प्रत्याशी होगा इसकी जानकारी आ रही है हालाँकि बीजेपी के लोगो के अनुसार पहले ये भी जानकारी आ रही थी मनोज श्रीवास्तव या सिद्धार्थ नाथ सिंह को बीजेपी टिकट दे सकती है I
दरअसल में पटेल वोटो के सबसे ज्यदा होने बाद यहाँ कायस्थ वोट भी लगभग ३ से ४ लाख के बीच में है I जिसके कारण जातीय समीकरण में इस सीट पर पटेलो के बाद कायस्थ या ब्राह्मण उम्मीदवार ही सबसे सटीक बैठता है I महागठबंधन के लिए ये इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि दलित और ओबीसी उनके साथ पहले ही है ऐसे में अगर कोई कायस्थ प्रत्याशी इस सीट पर आ जाए तो इस सीट पर महागठबंधन जीत का परचम लहरा सकती है
ऐसे में समाजवादी पार्टी फूलपुर से वरिष्ठ वकील,पूर्व कायस्थ पाठशाला अध्यक्ष और पुराने समाजवादी टीपी सिंह के नाम पर विचार कर रही है I समाजवादी पार्टी के सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी ने टीपी सिंह को इलाहाबाद सीट पर बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का आफेर दिया था लेकिन उन्होंने प्रयागराज की जगह फूलपुर से लड़ने की बात रक्खी है जिसके बाद ही फूलपुर से जीते हुए पटेल प्रत्याशी को सपा ने इलाहाबाद शिफ्ट किया है और देर सवेर टीपी सिंह के लड़ने की घोषणा की जा सकती है