BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब सीट से किया नामांकन, बाबा रामदेव भी आये नजर
कायस्थ खबर डेस्क I लोकसभा चुनाव में पटना साहिब सीट इस बार खूब सुर्खियों में बना हुआ है। बेहद हाई प्रोफाइल हो चुकी कायस्थ बाहुल्य इस सीट पर शुक्रवार को बीजेपी से रविशंकर प्रसाद ने इस सीट से नामांकन किया।
इस दौरान समर्थकों की काफी भीड़ मौजूद रही। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ नामांकन कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव मौजूद रहे। रामदेव ने तिलक लगाकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।
रविशंकर प्रसाद पटना के मिलर स्कूल मैदान से हजारों समर्थकों के साथ नामांकन करने निकले। उन्होंने लोगों पर पुष्प वर्षा कर लोगों का अभिवादन किया। नामांकन के लिए रविशंकर रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। नंद किशोर यादव भी उनके साथ रोड शो में मौजूद थे।
नामांकन के बाद रविशंकर ने श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस उम्मीदवार का नाम नहीं लेना चाहता। 22 साल वह भाजपा में रहे। कार्यकर्ताओं ने उन्हें कंधे पर बैठाया। भाजपा ने उन्हें सांसद और मंत्री बनाया। अब वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मैं पटना साहिब की जनता से वादा करता हूं कि विकास के मामले में उनका क्षेत्र किसी से पीछे नहीं रहेगा। यहां केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को मैं लाऊंगा।
बाबा रामदेव ने कहा कि देश के विकास के लिए रविशंकर प्रसाद का जीतना बहुत जरूरी है। योग गुरु ने कहा कि नरेंद्र मोदी पक्ष में लहर नहीं सुनामी है। मोदी देश की जरूरत हैं।
राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा को खोजते रहे बीजेपी समर्थक
हालाँकि इस पुरे कार्यक्रम में कायस्थ समाज के बीजेपी समर्थको की निगाहें समाज के लोकप्रिय नेता आर के सिन्हा को भी खोजती रही , माना जा रहा था की आर के सिन्हा इस कार्यक्रम में आ सकते है I जिसके बाद कायस्थ मतदाताओं का झुकाव बीजेपी के लिए ज्यदा हो जाएगा I