ज़रूर पढ़े : बीजेपी की बुनियाद हूँ, मेरे वजूद को चुनौती देना आसान नहीं : बिहार में पहले टिकट और फिर प्रचारको की लिस्ट में उपेक्षा पर बोले आर .के.सिन्हा
आर के सिन्हा मेरी मदद करें ये मेरा अधिकार
आर के सिन्हा से मदद मांगने के सवाल पर अपने चिरपरिचित अंदाज में उन्होंने सवाल को बदलते हुए कहा अगर उनको या उनके पुत्र ऋतुराज को पटना साहिब से टिकट मिलता तो मैं अपना क्षेत्र बदल सकता था I आर के सिन्हा से ओस चुनाव में मदद मांगने पर उन्होंने कहा की मैं ईटीओ पुरे पटना की जनता से मदद मांग रहा हूँ अगर मैंने कभी कोई गलत काम नहीं किया तो आप मेरा साथ दें I उन्होंने आगे कहा आर के सिन्हा मेरी मदद करें ये मेरा अधिकार है I
क्या आर के सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा आयेंगे साथ ?
शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान के साथ ही पटना समेत देश भर के कायस्थ समाज में फिर एक बार चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है I सभी को लगने लगा है की क्या वाकई शत्रुघ्न सिन्हा और आर के सिन्हा के साथ बीजेपी द्वारा किये गये अन्याय के लिए शत्रुघ्न सिन्हा का साथ देना चाहए I इन चर्चाओं का आने वाले दिनों में कायस्थों वोटो पर कितना असल होगा ये देखने वाली बात होगी