क्या कायस्थ और कायस्थ ग्रुप बीजेपी के आईटी सेल के सदस्यों का अड्डा बन गये है ? आशु भटनागर
देश में आज कल चुनाव चल रहे है और कायस्थ समाज और समाज के ग्रुपों में कायस्थ ही कायस्थों को दलाल , देश द्रोही , गद्दार और एक दुसरे को माँ बहन तक की गालियों से नवाज रहे है I सोशल मीडिया में मौजूद असली और नकली ( राजनैतिक दलों के आईटी सेल के कायस्थ नाम से बनाए गये प्रोफाइल ) कायस्थ जम कर एक सुरे को गालियाँ दे रहे है Iबेचारे असली कायस्थ अगर कुछ कह भी दें तो राजनैतिक दलों के ये पेड़ वर्कर उस आदमी के पुरे खान दान की ऐसी इज्जत उतारते है की सोचने पर मजबूर होना पढ़ रहा है की क्या ये कायस्थ ग्रुप वाकई इस लिए बनाए गये थे जिसमे समाज के लोगो की ही बेज्जती हो I वो सिर्फ सिर्फ इसलिए की आप एक पार्टी विशेष के समर्थन नहीं कर रहे हैआज अगर आप भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में नहीं है तो आईटी सेल के ये फर्जी कायस्थ आपको सोशल मीडिया में रहने नहीं देंगे I लेकिन अब वक्त आ गया है जब ऐसे कायस्थ ग्रुप को या तो समझदार कायस्थ छोड़ दें या फिर ऐसे कायस्थ समाज से ही माफी मांग लें क्योंकि ऐसे कायस्थ वाद से क्या फायदा जिसमे आप राजनीती किसी कायस्थ की जगह मिसी राजनैतिक दल या व्यक्ति विशेष की करने लगे है I किसी को कौन सी राजनैतिक विचार धारा पसदं है उसके लिए क्या इन आईटी सेल के भाड़े के लोगो से पूछना पड़ेगावस्तुत इतना कायस्थ समाज का इतना विकृत रूप मैंने कभी नहीं देखा I और शायद इसके बाद मुझे देखना भी ना हो , अब तक जो हम लोग कायस्थों की मदद भी करते आये रहे हो लेकिन अब मदद से पहले पूछना पड़ेगा या कहना पड़ेगा जिस पार्टी को वोट दिया उसी से मदद मांगो क्योंकि उस वक्त तो तुम कायस्थों को ही गालियाँ दे रहे थेऐसे में अगर कायस्थ की राजनैतिक शुचिता की यही कहानी है तो इसे कायस्थ वाद कहना ही गुनाह है ये पहला और आखरी ऐसा समाज है जो समाज और जाती के नाम पर जमा हो रहा है और किसी राजनैतिक दल विशेष के चरणों में परिक्रमा कर रहा है I इनको हर मीटिंग में ये कहना होता है की कायस्थों का कुछ नहीं हो रहा है लेकिन जब चुनावों के समय इनसे उम्मीद की जाती है की ये साथ एक ताकत के रूप में दिखे तो तब ये हमें समझा रहे है की ठेकेदार ना ना बनोइसलिए अब वक्त आ गया है जब हम इन सोशल मीडिया के वीरो के पास ही कायस्थ समाज के युवाओं और मदद की और देख रहे लोगो को भेजा करेंगे की जाओ इनसे ही वोट लो ये ही असली कायस्थ है I ये ही आपका काम करवाएंगेइससे ज्यदा बेहतर तरीका अब इस समाज के लिए हमारे पास नाही है I क्योंकि जिनको वोट दे रहे है आप उन्ही से मदद भी लीजिये वही सही रहेगा
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
