

लखनऊ प्रत्याशी प्रमोद कृष्णन के पूनम सिन्हा को कहे अपशब्दों से आक्रोशित हुआ कायस्थ समाज, महिलाओं के सम्मान में पूनम को जिताने की मुहीम हुई तेज
कायस्थ खबर डेस्क I लखनऊ में राजनाथ सिंह , शत्रुघ्न सिन्हा की धर्म पत्नी पूनम सिन्हा और प्रमोद कृष्णन के बीच हो रहे त्रिक्रोनीय मुकाबले की चर्चा अब महलाओ के सम्मान की लड़ाई बनती जा रही है I सोशल मीडिया की खबरों में प्रत्याशी प्रमोद कृष्णन का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रमोद पूनम सिन्हा को अपशब्द कह रहे है Iबताया जा रहा है की ये ऑडियो प्रमोद कृष्णन और स्वामी चक्रपाणी के बीच फ़ोन पर हुए वार्तालाप का एक हिस्सा है जिसमे पूनम सिन्हा को अपशब्द कहे गये है I सोशल मीडिया पर इस ऑडियो के वायरल होने से लखनऊ समेत देश भर के कायस्थ समाज ने इसे अपनी अस्मिता पर हमला मान लिया है Iनरेंद्र मोदी विचार मंच की महिला शाखा की राष्ट्रीय महामंत्री ने इस्कोलेकर प्रशासन से भी शिकायत करते हुए कहा है कि महिला चाहे कोई हो किसी दल की हो ,हम सरकार से महिलाओं के उत्पीड़न रोकने के लिए आपसे कार्यवाही की उम्मीद करते हैं, जिसपर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि आचार संहिता के हटने पर कार्यवाही करेंगे।गाजियाबाद से हिन्द फ़ौज के रास्त्रेये अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने भी पूनम सिन्हा को कहे अपशब्दों पर अपनी चिंता जाहिर की और महिला के सम्मान में अपनी पार्टी का समर्थन पूनम सिन्हा को देने का बयान जारी किया है Iवही लखनऊ में महिला सम्मान का आधार बना कर अपील की जा रही है की लखनऊ की जनता पूनम सिन्हा के साथ हुए इस अपमान को उनको जीता कर ही मान में बदल सकता है I ताकि पुरुष प्रधान समाज को एहसास हो की महिलाए अब कमजोर नहीं हैं जिनको अपशब्द किये जा सके Iसोशल मीडिया पर कायस्थ समाज का बड़ा हिस्सा भी पूनम सिन्हा के समर्थन में लिख रहा है , शरद श्रीवास्तव नाम से एक फेसबुक यूजर लिखते है ये लखनऊ में पूनम सिन्हा और पटना साहिब शत्रुघ्न सिन्हा की हार और जीत ही कायस्थ राजनीति अस्तित्व को तय करेगी I ऐसे में इन दोनों सीट पर अब मसला सामाजिक प्रतिष्ठा का है , 2 सीटो के हारने से बीजेपी या मोदी को फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन यहाँ अगर कायस्थ हारे तो समाज का सतीत्व समाप्त हो जाएगा , आपको बता दें की कायस्थ समाज पहले ही यूपी एक भी टिकट कायस्थ को ना देने से और बिहार में भी पहले शत्रुघ्न सिन्हा और उनके बाद आर के सिन्हा का टिकट पटना साहिब से काट देने के चलते भीनाराज है और दोनों ही जगह कायस्थ प्रत्याशी को जिताने की मांग कर रहा है

।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
