Home»मुख्य समाचार»विशेष रिपोर्ट : कल जबरदस्त रोड शो और अब आर के सिन्हा समर्थको के समर्थन से मोहोल शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में बदलना शुरू, बीजेपी की हार से घबराए कुमार अनुपम ने की रविशंकर के पक्ष में अपील
विशेष रिपोर्ट : कल जबरदस्त रोड शो और अब आर के सिन्हा समर्थको के समर्थन से मोहोल शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में बदलना शुरू, बीजेपी की हार से घबराए कुमार अनुपम ने की रविशंकर के पक्ष में अपील
कायस्थ खबर डेस्क I प्रचार का आखरी चरण आते आते पटना साहिब का पूरा गणित शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में झुकता नजर आ रहा है I शत्रुघ्न सिन्हा के कल हुए रोड शो में कायस्थों के जबरदस्त समर्थन के बाद रविशानाक्र प्रसाद खेमे बैचेनी बढ़ गयी है I जिस तरह का मोहोल है उसके बाद ये हालत हो गया है की शत्रुघ्न सिन्हा हो या रविशानाक्र प्रसाद दोनों ही कैम्पों में अब 2 दिन कट नहीं रहे है I
पटना के हालत ये है कायस्थ पार्षदों ने अभी तक पीछे से शत्रुघ्न सिन्हा को समर्थन देने की रणनीति बना राखी थी लेकिन बीते ३ दिनों से वो भी फ्रंट पर आ गये है I हर कोई बीजेपी और सुशील मोदी के पहले शत्रुघ्न सिन्हा और बाद में आर के सिन्हा के अपमान को मुद्दा बनाये बैठा है I लोगो को रविशंकर प्रसाद से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन वो इस लड़ाई को कायस्थ बनाम सुशील मोदी मान बैठे है
शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में कायस्थ पार्षदों के अलावा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के रास्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कान्त सहाय, पटना के कायस्थ नेता विनोद श्रीवास्तव, दबंग कायस्थ नेता अजय वर्मा, जैसे तमाम लोग कायस्थों को लामबंद कर ही रहे है
लोगो में लगातार एक नारा घूम रहा है
रविशंकर तुमसे बैर नहीं सुशील मोदी की इस बार खैर नहीं
अभी तक आर के सिन्हा को कमतर अंक रही बीजेपी के लिए उनके समर्थको का शत्रुघ्न सिन्हा के लिए सहानभूति रखना भी सरदर्द बन गया है I हालत ये हो गये है की आर के सिन्हा के सहयोगी रहे कुमार अनुपम के नाम से एक बयान सोशल मीडिया में आय जिसमे कहा गया की वो रविशंकर प्रसाद को समर्थन कर रहे है और रविशंकर के हारने से आर के सिन्हा को नुक्सान होगा I हालाँकि पटना के राजनैतिक मीटर को नापने वाले इसे बीजेपी कैम्प का शिगूफा मात्र बता रहे है
पटना की राजनीती को जान्ने वाले कह रहे है की अगर रविशंकर प्रसाद को इस चुनाव में जीत नहीं मिलती है तो निश्चित ही उसका फायदा आर के सिन्हा को होगा I सुशील मोदी की कायस्थ विरोधी राजनीती को पहली बार कोई दमदार जबाब मिलेगा आपको बता दे पटना के इस महत्वपूर्ण चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ की देश भर में बीजेपी का प्रचार कर रहे आर के सिन्हा को सिर्फ पटना में ही बीजेपी के प्रचार से दूर रखा गया जिसका जिक्र अमित शाह के रोड शो के दिन पटना पहुचे आर के सिन्हा ने कायस्थ खबर से स्वयं किया था I उन्होंने कहा था की दोपहर 2 बजे तक भी उनको निमंत्रण नहीं था बिहार के इस दमदार कायस्थ नेता के लिए अनापेक्षित ही था I जिसके बाद से ही आर के सिन्हा के समर्थको का शत्रुघ्न सिन्हा की तरफ रुझान बढ़ गया था
कुमार अनुपम के नाम से वायरल हो रहे पोस्ट को लेकर कायस्थ खबर ने इस पोस्ट को लेकर कुमार अनुपम और आर के सिन्हा दोनों से ही सम्पर्क साधने की कोशिश की लेकिन उनके फ़ोन से सम्पर्क नहीं हो पाया I ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा और रविशंकर प्रसाद के बीच का ये मुकाबला अब बेहद रोमांचक दौर में पहुँच गया है I हालात ये है की अब तक कायस्थों को दरकिनार करने का सोच रही बीजेपी आज सुबह से ही सभी विधायको पार्षदों को कह रही है की कायस्थों को कैसे भी मनाया जाए I
ऐसे में अगले 2 दिन कायस्थों की राजनीती कैसे कैसे मोड़ लेगी ये देखना रोचक रहेगा और यही शत्रुघ्न सिन्हा या रविशंकर प्रसाद की जीत या हार भी तय करेगी I
कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है
अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I
आशु भटनागर
प्रबंध सम्पादक
कायस्थ खबर