कायस्थ खबर परिचर्चा एवं संवाद २०१९ (पटना एडिशन ) में हुई राजनैतिक उत्थान और समाज के नेताओ के पीछे आने की मांग
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ खबर हमेशा ही समाज के लोगो की बातो को समाज के सामने लाने में अग्रणी रहा है I इसी को ले कर कायस्थ का सबसे लोक्र्प्रिय कायक्रम कायस्थ खबर परिचर्चा एवं संवाद का पटना एडिशन 6 मई को पटना की बुद्धिजीवी कालोनी में हुआ I कार्यक्रम में डा संजय सहाय , जद यु के बुधजिवी प्रकोष्ट के सुशील श्रीवास्तव , आरा के भूतपूर्व प्रत्याशी रवीश श्रीवास्तव , युवा नेता सुमित श्रीवास्तव , आशु तोष श्रीवास्तव रहे I कार्यक्रम को स्थानीय कायस्थ समाज सेवी अभिजीत सिन्हा के संयोजन में में कराया गया I
कायस्थ खबर के प्रबंध सम्पादक आशु भटनागर ने इस कार्यक्रम में आय सभी लोगो का धन्यवाद दिया I कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद चिकित्सक डा शंकर नाथ ने की I आप भी इस कार्यक्रम की प्रमुख बातें नीचे वीडियो में देख सकते है
वक्ताओं ने उठाई बीजेपी में आर के सिन्हा के सिन्हा के उपेक्षा पर आवाज
भूतपूर्व विधायक प्रत्याशी रवीश कुमार ने सामाजिक एकता पर बोलते हुए बीजेपी के राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा की पहले टिकट काटे जाने और फिर स्टार प्रचारक लिस्ट से भी हटाये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया I वहीं युवा नेता सुमित श्रीवास्तव ने सामाजिक नेताओं को एक होने की अपील करी I