पटना में फिर रविशंकर प्रसाद का हुआ फिर विरोध, इस बार अधिवक्ताओं ने दिखाए काले झंडे
कायस्थ खबर डेस्क I लोकसभा चुनाव में पटना साहिब सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के लिए एक बार फिर असहज स्थिति हो गयी I पटना सिटी व्यवहार न्यायालय से जहाँ चुनाव प्रचार करने गए केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद को अधिवक्ताओं ने काला झंडा दिखाया है। चुनाव प्रचार के दौरान रविशंकर को अधिवक्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा है।
असल में स्थानीय वकीको का रविशंकर प्रसाद से नाराजगी की अपनी वजह है मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक़ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ज्यों ही व्यवहार न्यायालय परिसर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे। तो एक तरफ जहाँ उनके कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहें थे वहीं दूसरी ओर नाराज अधिवक्ता रविशंकर का विरोध करते हुए काले रंग के झंडे को दिखा रहें थे। अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश देखा गया।
काला झंडा दिखाने वाले अधिवक्ता संजय कुमार ने बताया कि कुछ ही दिनों पहले जब वकीलों द्वारा पेंशन और अन्य सुविधाओं को लेकर जब आंदोलन किया गया था। तब रविशंकर प्रसाद ने यह बयान दिया था कि वकील लोग बेकार का आंदोलन कर रहे हैं। उनके लिए कुछ भी नहीं किया जायेगा। इसीलिए आज हमने इनको काला झंडा दिखाया है। क्यों की जब आपने वकीलों के लिए कुछ नहीं किया तो फिर आप यहाँ वोट मांगने क्यों आये हैं।
आपको बता दें की कांग्रेस से खड़े हुए शत्रुघ्न सिन्हा के सेलिब्रिटी स्टेटस और बीजेपी के ही नाराज सांसद आर के सिन्हा के भी स्टार प्रचारको की लिस्ट में शामिल ना किये जाने के बाद से पटना में बीजेपी की नाजुक स्थिति के चलते अमित शाह और प्रधानमन्त्री मोदी दोनों के ही कार्यक्रम तय कर दिए गये है I