शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में राहुल गांधी की रैली में उमड़े पटना के कायस्थ, जबरदस्त भीड़ से उत्साहित सिन्हा बोले ये है मेरी औकात बताने वालो को पटना की जनता का जबाब
कायस्थ खबर डेस्क I पटना की लड़ाई अब आखरी क्षणों में रोमांचक हो चली है बीते दिनों रविशंकर प्रसाद के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के बाद पटना में लोग रविशंकर प्रसाद और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच मुकाबले को १-० से देखने लगे थे I चुनावी मैनेजमेंट में शत्रुघ्न सिन्हा के पास बीजेपी के मुकाबले अनुभवहीनता की बातें आ रही थी I लगातार ये मोहोल भी था की कायस्थ समाज भाजपा का वोटर है I
लेकिन गुरूवार को शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में हुए राहुल गांधी के भाव रोड शो में सारा समीकरन बदल दिया है I मोईनुल हक स्टेडियम प्रेमचंद गोलम्बर से दिनकर गोलम्बर होते हुए नाला रोड तिराहाइ इस रोड शो में यादव , मुसलमान के साथ साथ कायस्थमाज की जबरदस्त भीड़ में साबित कर दिया की पटना के कायस्थों ने इस बार बीजेपी में लगातार कायस्थों के होते अपमान के लिए शत्रुघ्न सिन्हा के साथ जाने का मन बना लिया है I रोड शो में राहुल गांधी और शत्रुघ्न सिन्हा के उनकी पत्नी पूनम सिन्हा, कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर व सुबोधकांत सहाय, विधायक विनय वर्मा, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र , विनोद श्रीवास्तव, अजय वर्मा और तेजस्वी यादव शामिल हुए I
रोड शो में उमड़ी भीड़ से शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा की जो लोग मेरी औकात बताना चाहते थे पटना की जनता ने उनकी औकात बता दी I आपको बता दें की इस रोड से के लिए कांग्रेस और राजद दोनों ही डालो के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की थी I सबको पता था की इसकी तुलना बीते दिनों हुए अमित शाह के रोड से होगी I बड़ी बात ये भी रही की इस पुरे शो में पटना की स्थानीय जनता और कायस्थ समाज दोनों ही आये जिसके बाद पटना में समीकरण ना सिर्फ अब शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में निर्णायक होते दिख रहे है बल्कि पाटलिपुत्र में भी मीसा भारती भारी पड़ेगी इसका भी अंदाजा लगाया जाना शुरू हो गया है
इससे पहले राहुल गांधी का काफिला जब प्रेमचंद गोलंबर पर पहुंचा तो शत्रुघ्न सिन्हा के कहने पर हुल गांधी अचानक वाहन के धीमा होने पर पीछे की ओर मुड़े और उन्होंने गोलंबर के अंदर स्थित मुंशी प्रेमचंद की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद तुरंत वे पुन: वाहन पर सवार हो गए।
राजेंद्रनगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम से लेकर नाला रोड तक जहां से भी राहुल गांधी का काफिला गुजरा लोगों ने फूलों की वर्षा की और उनके समर्थन में नारा लगाकर उनका स्वागत किया। रोड शो में वाहन की जगह पब्लिक ही पब्लिक दिखाई दे रही थी