कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज में बीते सालो में कई लोगो ने अपने बनाए राजनैतिक दल को कायस्थ समाज के राजनैतिक दल कह कर भावनात्मक शोषण करने की तमाम कोशिशे की है I ऐसी ही एक कहानी सामने आ रही है लखनऊ से संचालित और manoj श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली पार्टी राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी की I
बड़ी बात : कायस्थों की राजनैतिक पार्टी कहने वाले लोगो से सावधान रहे है ये लोग सबसे पहले आपका ही शोषण करेंगे
सोशल मीडिया पर इसके टिकट पर बनारस से चुनाव लड़ने का दावा करने वाले सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पैसे के लें दें के साथ घोटालो के तमाम आरोप लगाए है I बकौल सिद्धार्थ इस साल के आरम्भ में पुलवामा हमने के बाद वायु सेना के पाकिस्तान जाकर एयर स्ट्रीक करने के बाद चुनावों में राजनैतिक लाभ लेने के लिए राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के राष्ट्रे अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने आनन् फानन में ५ लाख ५१ हजार की राशि का चेक वे सेना को दें एकी घोषणा की I जिसका वाकायदा स्थानीय समाचार पत्रों में समाचार भी छपवाया गया और उसका राजनैतिक लाभ मिल सके इसकी पुरे कोशिश की गयी

अब जब चुनाव समाप्त हो गये तो राजनैतिक दल के नाम पर जुड़े इन लोगो की आपसी फुट सामने आ गयी है I बकौल सिध्रथ manoj श्रीवास्तव ने चेक तो काटा लेकिन उसको कभी क्लीयर नहीं करवाया है I सोशल मीडिया में आये इस खुलासे के बाद राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के manoj श्रीवास्तव और सिद्धार्थ के बीच गरमागरम बात चीत हुई , जिसके बाद सिद्धार्थ ने आरोप लगाए की manoj श्रीवास्तव उसको उसके परिवार को लेकर तमाम धमकिय दे रहे है Iसोशल मीडिया पर सिद्धार्थ ने you tube पर विडियो भी डाला है जिसमे उन्हें उनके परीवार के नाम पर चुप कराया जा रहा है
कायस्थ खबर ने जब इसको लेकर मनोज श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने सिद्धार्थ के बिजनेस में हुए नुक्सान को लेकर उसके मानसिक बीमार होने के बातें की लेकिन वो ये नहीं बता पाए की आखिर ५ लाख ५१ हजार के चेक के क्लीयर ना होने के सिद्धार्थ के आरोप पर उनका क्या कहना है Iवहीं राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी तो अध्यक्ष के एक कदम आगे निकले उन्होंने कायस्थखबर पर सवाल पूछने पर उस पर विरोधियो से मिले होने के आरप लगा दिया पर ये नहीं बता पाए की आखिर वो ५ लाख ५१ हजार के घोटाले पर क्यूँ नहीं बोल पा रहे है

वही कायस्थ समाज सेवी अम्बुज सक्सेना ने जब फ़ोन पर उनसे पूछ तो उन्होंने अलग ही कहानी बता दी I आप भी देखिये अम्बुज जी ने क्या लिखा

कायस्थ खबर ने पहले भी राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के हर चनाव से पहले चुनाव लड़ने और बाद में एक भी सीट पर चुनाव ना लड़ने पर भी सवाल उठाये है I आपको बता दें कायस्थ की पार्टी कह कर हर चुनाव में इनका यही काम होता है I उसके बाद इनके पार्टी के बैनर पर कोई चुनाव नहीं लड़ा जाता है जिस्स्से ना सिर्फ कायस्थ समाज का नाम तक खाराब होता है बल्कि वायु सेना को चेक देने की घोषणा करके उसको ना देने के आरोप के बाद तो ये देश के साथ भी गद्दारी करने जैसा हो गया हैऐसे में बड़ा सवाल अब राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के सामने ये है की उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज के सामने या तो सिद्धार्थ द्वारा लगाए गये आरोपों को गलत साबित करें और साफ़ करे की सेना को ५ लाख ५१ हजार रूपए उनकी पार्टी के अकाउंट से गए है या फिर समाज और देश से किये इस फ्राड के लिए माफ़ी मागेंकायस्थ समाज को भी ऐसे लोगो का सच सामने लाने की ज़रूरत है , आर किसी भी कायस्थ के पास इनसे सम्बंधित कोई जानकारी है तो वो कायस्थ खबर को भेज सकताहै ताकि इन लोगो की सच्चाई सामने लाइ जा सके
आप की राय
आप की राय