कायस्थ खबर परिचर्चा एवं संवाद , कायस्थ समाज एक ऐसा बहुचर्चित मीडिया कानक्लेव जिसने कायस्थ समाज के राजनेता , सामाजिक नेता, व्यापारी और समाज को एक मंच पर एक साथ लाने का काम किया है I जहाँ होते है समाज से जुड़े सवाल हमारे प्रतिनिधियों से, समाज की राजनैतिक सामाजिक आर्थिक पहचान कैसे मजबूत हो इस पर चर्चा करते है समाज के विभिन्न माध्यमो से जुड़े लोग I

मुख्य अथिति, सम्मान समारोह या खाने पीने की चमक दमक से दूर एक ऐसा प्रयास जिसमे बातें होंगी समाज को नयी राजनैतिक , आर्थिक और सामाजिक दिशा देने की ताकि हमारे युवा जान सके और तय कर सके सामाजिक प्रयास की नयी रणनीति
आप क्यूँ आये इस कार्यक्रम में ?
अगर आप वाकई कायस्थ समाज के राजनैतिक, आर्थिक उत्थान के लिए हो रही चर्चा में शामिल होना चाहते हैअगर आप बिजनेस/मीडिया.राजनीती में सफल लोगो से उनकी सफलता के राज जानना चाहते हैअगर आप आज के बदलते प्रोपेगैंडावार में कायस्थ समाज के नए लोग कैसे खुद को स्थापित करे, जानना चाहते हैअगर आने वाले राजनैतिक चुनावों में आप भाग लेना चाहते है
कब आये इस कार्यक्रम में ?
17 जून २०१९ को लखनऊ सुबह ११ बजे से शाम ६ बजे तक होगा समाज के लोगो का एक अनूठा संगम I
कहाँ आये इस कार्यक्रम में
राय उमा नाथ प्रेछाग्रह, कैसर बाग, लखनऊ ।
कैसे आये इस कार्यक्रम में
समाज के इस महायग्य का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है I देश भर से आये लोगो को अगर आप भी सुनना चाहते है तो आज ही कायस्थ खबर को 9654531723 पर संपर्क करके अपनी सीट सुरक्षित कर सकते है I ध्यान रखिये कार्यक्रम में आने के लिए आपकी सीट का सुरक्षित होना आवश्यक है ताकि आयोजक आपके लिए ज़रूरी इंतजाम कर सके
आप की राय
आप की राय