मुद्दा : लाल बहादुर शास्त्री जी के पुत्र होने के अलावा अनिल शास्त्री जी का समाज में योगदान क्या है ?
आज एक पोस्ट दिखा जिसमे हमारे देश के दुसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के सपुत्र अनिल शास्त्री जी को उनके जन्मदिन की बधाई दी गयी थे I बहुत सोचने के बाद मैंने सोचा की आखिर अनिल शास्त्री जी का कायस्थ समाज बल्कि यूँ कहूँ की सर्व समाज में भी राजनैतिक सामाजिक योगदान क्या है ?अनिल शास्त्री जी कांग्रेस के नेता रहे है पर वो कायस्थों को कांग्रेस में क्या कोई राजनैतिक पद दिलवाने में सफल रहे है या फिर कायस्थों के लिए कोई विशेष योजना बनाने में सफल रहे है I या फिर वाकई में उनके द्वारा बरेली में स्व शास्त्री जी के नाम पर चल रहे कालेज में कायस्थों को कोई छुट मिलती हो ऐसा कुछ उन्होंने बीते ३० -४० सालो में कोई काम किया है Iतमाम बातें सोचने के बाद भी मुझको कोई ऐसा काम नजर नहीं आया जिसके बाद में उनके समाज के प्रति योगदान को समझ संकू I हो सकता है आज ये बातें बहुतो को नागवार लगे पर अनिल शास्त्री एक दौर में कांग्रेस में काफी प्रभावशाली रहे है I और निश्चित तोर पर उन्होंने शास्त्री जी के नाम पर वो तमाम लाभ भी लिए होंगे जो वो ले सकते थे लेकिन क्या वो वाकई शास्त्री जी के मान सम्मान और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए कोई प्रयास कर पाए है ऐसा हमको नहीं लगता हैदेखा जाए तो वो उस महान परिवार की विरासत का लाभ तो लिए है लेकिन उस विरासत को विशाल परिवार बनाने के लिए कुछ नहीं किये है I आज समाज को इस बारे में भी बातें करनी होंगी की आखिर हमारे कर्णधार हमारे लिए क्या कर रहे है और क्या करेंगेआशु भटनागर
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

ये सवाल पूछने वालों का क्या योगदान है।