मुजफ्फरपुर में बच्चो को देखने पहुंचे सांसद आर के सिन्हा, बोले कुपोषण पर जनजागृति ना होने से मौते हुई
शुक्रवार की शाम राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल मुज़फ़्फ़रपुर पहुंचे और वहां मेडिकल सुपरिटेंडेंट, डॉ. सुनील कुमार शाही के नेतृत्व में डाक्टरों से बातचीत की उन्होंने मरीज़ों की संख्या में लगातार कमी पर संतोष जताया और बच्चो के इलाज में कोताही ना बरतने की हिदायत दे एम्स दिल्ली के बाल रोग विशेषज्ञों की टीम भी पहुँच गई है और दिन- रात इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम में लगी हुई है I
आर के सिन्हा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की जनजागृति न होना बच्चो की मौत का प्रमुख कारण बना है लीची उत्पादन करने वाले जगहों पर इस बारे में एडवाईजरी जारी की जाती है I पर यहाँ प्रचार नहीं किया गया और लापरवाही बरती गयी I
मुजफ्फरपुर में आर के सिन्हा ने अवसर ट्रस्ट और सँगत - पंगत की ओर से मरीज़ों और परिजनों के सहायतार्थ बिस्कुट, ग्लूकोज़ , मिनरल वाटर, ओआरएस का घोल, पावरोटी आदि से भरी एक गाड़ी भेंट की I सिन्हा के साथ अवसर ट्रस्ट के डाइरेक्टर पूर्व आई. जी. सौरभ कुमार, सँगत - पंगत के मुज़फ़्फ़रपुर के संयोजक मनीष श्रीवास्तव और मीडिया सलाहकार रवि अटल भी थे