रविशंकर प्रसाद की राज्यसभा सीट पर कायस्थ नेता की जगह राम विलास पासवान को भेजने पर देश भर से कायस्थों ने दी बीजेपी को बधाई, बोले बीजेपी को वोट करने का सही इनाम मिला
कायस्थ खबर डेस्क I लोजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया, एनडीए के सीटों के एलान के वक्त ही यह तय हो गया था कि रामविलास पासवान लोकसभा की बजाय राज्यसभा में जाएंगे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पटना से लोकसभा चुनाव में जीत के बाद उनकी राज्यसभा सीट पर चुनाव कराए जा रहे हैं I
कायस्थ समाजसेवी अम्बुज सक्सेना ने पटना से कायस्थ नेता की जगह ओबीसी नेता को भेजे जाने पर व्यंग करते हए भाजपा को बधाई देते हुए कहा हम मोदी सरकार से बहुत खुश है I कायदे से भाजपा को सभी कायस्थ नेताओं को लोकसभा , विधान सभा और राज्यसभा और संगठन में सभी पदों से हटा देना चाहए I कायस्थ एक बुद्धिजीवी जाती है उसको नौकरी में ही रहना अच्छा लगता है I राजनीती में कायस्थों का प्रतिनिधिव सही नहीं है हम देश के लिए वोट देने वाले लोग है नेता बन्ने वाले नहीं I
वहीं पटना से कायस्थ नेता अजय वर्मा ने कहा की अब तो भाजपा कायस्थ खुश होंगें कि कायस्थ के जगह पर पासबान जी राज्यसभा जा रहें हैं। पासबान पसंद है कायस्थ नही। कितना शर्मनाक है।
सोशल मीडिया पर अंशु श्रीवास्तव लिखते है ऊपर भगवान नीचे पासवान क्यो की पटना साहिब का कायस्थ हैं बहुत बड़ा बईमान, जो कायस्थ सिर्फ मोदी मोदी करे और अपना सीट किसी और को देदे उससे बड़ा बेबकूफ कौन क्यो नही रविशंकर प्रसाद किसी कायस्थ को अपना राज्य सभा सीट दिलवाए। अगर दिलवा देते या दिलवाने की बात भी सोचते तो मोदी जी उनको कानून मंत्रालय से हटाते औऱ किसी मंत्रालय में घुसने भी नही देते।
अब एक कायस्थ बचे है rk सिन्हा जी जो कि राज्यसभा सांसद हैं पता नही उनकी सीट भी किसी और को न मिल जाये। बिहार के कायस्थों का अस्तित्व खतरे में है उसे बचाये न कि सिर्फ चेहरा औऱ पार्टी का सम्बल देखके वोट दे।
I am Er. Sumit Kumar Srivastava, a social worker, writer, philosopher and State Spokesperson and State Vice President in Akhil Bhartiya Kayasth Jagriti Manch Uttar Pradesh