मध्य प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी जौहरी अभी खुफिया एजेंसी रॉ में विशेष सचिव के तौर पर कार्यरत हैं। वह मौजूदा महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा के 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने के बाद पदभार संभालेंगे। वह इस पद पर सितंबर 2020 तक रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि जौहरी की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से केंद्रीय गृह मंत्रालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के तौर पर की गई है।Madhya Pradesh cadre IPS officer V K Johri has been appointed as Director General, Border Security Force (BSF). To take take charge upon the superannuation of incumbent DG on 31.08.2019 pic.twitter.com/RODlOk4VAU
— The Leaflet (@TheLeaflet_in) July 28, 2019
आईपीएस अधिकारी वीके जोहरी होंगे बीएसएफ के नए महानिदेशक
आईपीएस अधिकारी वीके जौहरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। यह जानकारी रविवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में दी गई। यह आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति जारी किया है। गृह मंत्री अमित शाह इस समिति के सदस्य हैं।