सिद्धार्थ नाथ सिंह को न बुलाने की भी रही चर्चा, क्या कायस्थ समाज अपने कायस्थ नेता से है नाराज ? कार्यक्रम में काशी प्रान्त के अध्यक्ष के बाद स्तःनीय विधायक और संसद की उपस्थिति के बाद स्थानीय कायस्थ विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह को ना बुलाया जाना प्रयागराज में चर्चा का विषय रहा I लोगो की माने तो प्रयागराज पश्चिम से विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह से प्रयागराज के कायस्थ नेता बहुत खुश नहीं है इसलिए उनको स्थानीय कार्यक्रम में बुलाना छोड़ दिए हैं I शायद यही कारण भी रहा की वो इस कार्यक्रम में नजर नहीं आये I वही कुछ लोग सिद्धार्थ नाथ के डिमोशन पर भी चर्चा करते नजर आये की अगर सिद्धार्थ ने अपन समाज का धयान रखा होता तो शायद उनका इस तरह पतन नहीं होता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रयागराज में सम्मानित करना कायस्थ वृन्द का अगला कदम कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित कायस्थ वृन्द के संस्थापक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को बताया की प्रयागराज में कायस्थ समाज जल्द ही समाज की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बड़े कार्यक्रम में बुलाकर सम्मान भी करेंगे ताकि आने वाले उपचुनावों में कायस्थों का भाजपा को समर्थन भी दर्शाया जा सके Iज़रूर पढ़े : सीएम योगी ने सिद्धार्थ नाथ सिंह के पर कतरे, स्वास्थ्य मंत्री की जगह खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री बने
जय चित्रांश कल्याण समिति की कायस्थ समाज के उत्थान पर विचार गोष्ठी सम्पन्न, डा राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाकर सम्मान करेगा कायस्थ समाज
कायस्थ खबर डेस्क I जय चित्र्नाश कल्याण समिति के तत्वाधान में कायस्थ समाज की आज की राजनीती में भूमिका पर एक विचार गोष्ठी प्रयागराज में सम्पन्न हुई I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव और भाजपा सांसद केशरी पटेल रहे I
सबसे पहले कार्यक्रम में एक दिन पहले ही दिवंगत हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को श्रधान्जली दी गयी I वक्ताओं ने उनको भाजपा का चमकता सितारा बताया
महेश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय विकास में कायस्थों के योगदान की चर्चा की और कहा की कायस्थ हमेशा राष्ट के निर्माण में लगे रहते है I केसरी देवी पटेल भी भाजपा में कायस्थों के समर्थन को राष्ट्र हित में बताया I
कायस्थ वृन्द के संस्थापक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कायस्थ की कायस्थों का १००% समर्थन भाजपा के साथ है लेकिन फिर प्रतिनिधित्व के तोर पर कम है I भाजपा को कायस्थों के राष्ट्रप्रेम को आगे जाकर प्रतिनिधित्व देना चाहए I
कार्यक्रम के आयोजक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव एवम संयोजक शिव प्रताप श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया कार्यक्रम के आखिर में गोविन्द खरे ने धन्वाद दिया
स्थानीय गुटबाजी के बाबजूद कार्यक्रम में प्रयागराज के कायस्थों ने की शिरकत
हालाँकि प्रयागराज में कायस्थों का कार्यक्रम हो और उसमे गुटबाजी ना हो ऐसा हो नहीं सकता था I इसलिए कई विरोधी गुटों ने कार्यक्रम में उपस्थिति नहीं की I स्थापित मठाधीशो ने बहुत कोशिश की की लोग ना पहुंचे लेकिन लोग मठाधीशो को छोड़ कर पहुंचे I भाजपा के लिए इस कार्यक्रम का महत्त्व इसलिए भी बढ़ जाता है की प्रयागराज में कायस्थ महत्वपूर्ण फैक्टर हैं और भाजपा के जीतने में मुख्य कारक भी I कार्यक्रम में मंच पाने के लिए भी मठाधीशो में होड़ दिखी लेकिन उनको शांत किया गया I