बनारस में पीडब्लूडी कार्यालय में लालफीता शाही से परेशान कायस्थ ठेकेदार अवधेश चन्द्र श्रीवास्तव की मौत : लोगो ने कहा आत्महत्या
कायस्थ खबर डेस्क I कैंट थाना क्षेत्र के पीडब्लूडी कार्यालय में चीफ इंजीनियर के चेम्बर में ठेकेदार अवधेश चन्द्र श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत हो गयी है । हमारे सहयोगी न्यूज़ पोर्टल एनसीआर खबर के लोगो ने बताया की अनुसार अवधेश ने खुद ही अपने आपको गोली मारी है। कैंट पुलिस मौके पर पहुच गयी I बताया जाता है कि कबीरचौरा स्थित 100 बेड के अस्पताल का ठेका अवधेश के पास है। उसका भुगतान लम्बे समय से रुका था। इसके लिए वह कई बार चक्कर लगा चुके थे। लंबे समय से भुगतान नहीं होने के कारण अवधेश परेशान थे। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें अधिकारियों पर कमीशन मांगने और कमीशन नहीं देने पर भुगतान लटकाने का संगीन आरोप लगाया गया है।
आपको बता दें स्व अवधेश चन्द्र श्रीवास्तव लोकप्रिय समाजसेवी और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सक्रिय सदस्य थे , वो कायस्थ पाठशाला, प्रयाग राज के ट्रस्टी, भारतीय जन जागरण समिति परिवार के सदस्य भी थे, परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। एक बेटा विदेश और दूसरा बीएचयू में पढ़ाई कर रहा है।
विश्वनाथ पूरी कालोनी, वाराणसी निवासी अवधेश चन्द्र श्रीवास्तव ने पी डब्ल्यू डी, वाराणसी के चीफ आफिस में स्वम अपने को गोली मारकर आत्महत्या करने पर लोगो की प्रतिक्रियाये थी कि ये सब काया॔लयो मे व्याप्त भ्रष्टाचार का नतीजा है ठेकेदार कज॔ लेकर काय॔ कराये पेमेण्ट के लिये दर दर भटके नतीजा सामने है| कायस्थ समाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है