सीएम योगी ने सिद्धार्थ नाथ सिंह के पर कतरे, स्वास्थ्य मंत्री की जगह खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री बने
कायस्थ खबर डेस्क I उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में शामिल नए और पुराने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा बृहस्पतिवार की रात कर दिया गया। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक सुरेश खन्ना उत्तर प्रदेश के नए वित्त मंत्री हैं जबकि अब तक योगी सरकार में कद्दावर रहे सिद्धार्थनाथ सिंह से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लेकर जय प्रताप सिंह को सौंपा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि सिद्धार्थनाथ सिंह अब खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री होंगे।
आपको बता दें की सिद्धार्थनाथ सिंह की कार्यशैली को लेकर योगी आदित्यनाथ पहले से ही खुश नहीं थे I सिद्धार्थनाथ ३० जून २०१८ को विवादों में तब आ गये थे जब मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को एक पत्र लिखा था जिसमे सिद्धार्थनाथ सिंह ने अपने लिए अखिलेश यादव या मुलायम सिंह यादव द्वारा खाली किए बंगलों में से किसी एक को आवंटित करने की फरियाद कर दी थी
सिद्धार्थनाथ पिछले साल गोरखपुर के एक मेडिकल काॅलेज में बच्चों की मौत के बाद अपने इस बयान से भी चर्चा में आए थे कि अगस्त के महीने में तो बच्चों की मौत होती ही है. इसी मई में वे महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से एपल के लैपटाप की मांग करने के लिए भी चर्चा बटोर चुके हैं. दो मई को ही उनकी ओर से अपने मंत्री आवास के लिए तीन नग टीवी (साइज क्रमशः 48, 42, 32 इंच) लगवाने की अपेक्षा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक से की गई थी. इस मांग पर काफी छीछालेदर होने के बाद कहा गया कि यह मांग वापस ले ली गई है
पिछले महीने ही सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया था, प्रयागराज में बढ़ रहे अपराध पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खाकी को देखकर लोगों के मन में खौफ होना चाहिए, जो कि अब नहीं रह गया है. स्वास्थ्य मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर उन्होंने एसएसपी से बात की है और उन्हें कार्रवाई करने के लिए सख्त ऩिर्देश भी दिए हालांकि बाद में उन्हें जब अपने गलत बोलने का अहसास हुआ तो उन्होंने खाकी को देखकर क्रिमिनल और माफियाओं के अन्दर भय नहीं होने की बात कही
गौरतलब है की सिद्धार्थ नाथ को उनके गृह जनपद में भी कायस्थ समाज के बीच ही पसंद नहीं किया जा रहा है I प्रयागराज से भरपूर कायस्थ समर्थन से जीतने वाले सिद्धार्थनाथ सिंह पर कायस्थों की ही उपेक्षा के आरोप लगते रहे है I प्रयागराज के वंशज सभा के पदाधिकारी ने कायस्थ खबर एक बातचीत में कहा था की सिद्धार्थनाथ को उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी के एक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जिस पर उन्होंने बेरुखी दिखाई उनके अनुसार सिद्धार्थनाथ कायस्थों के बलबूते जीत तो गये लेकिन कायस्थों में मिलकर नहीं रहे I लाल बहादुर शास्त्री के वंशज होने की मर्यादा को बनाये रखना इतना आसान नहीं है
वहीं आने वाली २५ अगस्त को एक और कायस्थ संगठन कायस्थ वृन्द के अगुआई में भी सिद्धार्थनाथ सिंह की जगह काशी प्रान्त के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव और प्रयाग राज की ही भाजपा विधायक और भाजपा सांसद को तो आमंत्रित किया है लेकिन सिद्धार्थनाथ को किनारे कर दिया गया
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार कायस्थ समाज में घटती स्वीकार्यता और सिद्धार्थनाथ सिंह की कार्यशैली से योगी आदित्यनाथ खुश नहीं थे I यही वजह है कि 2022 की वैतरणी को पार करने के लिए योगी आदित्यनाथ में अपनी सेना में बड़ा बदलाव किया है, प्रदेश में योगी सरकार के बनने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल में सबसे बड़ा फेरबदल किया