डॉक्टर मुकेश जी को जबाब ( उनके आरोपों को इस लिंक पर क्लिक करके पढ़े )1। प्रथम की किस कोर्ट की बात कर रहे है। शायद उनका सन्दर्भ उनके पूर्व अध्यक्ष एके श्रीवास्तव द्वारा 2017 में सितम्बर में भेजे गए नोटिस के रूप में हैं, कानूनी नोटिस को जबाब दे दिया गया और चूंकि उस समय एके श्रीवास्तव जी राष्ट्रीय अध्यक्ष थे भी नही इसी डर से उन्होंने कानूनी नोटिस का जबाब नही दिया और चुप हो गए। क्योंकि बाद में कोंग्रेसी नेता सुबोध कांत जी के अध्यक्ष बनने के बाद एक लेटर जारी हुआ जिसमें उनका अध्यक्ष पद फरवरी 2017 दिया था इसका मतलव एके श्रीवास्तव जी और पारिया जी का थ्योरी ही फर्जी थी ,इस लिए ये लोग अपने खुद ही चुप हो गए। मुकेश जी कानूनी नोटिस सिर्फ एक पक्ष होती है जो एके श्रीवास्तव जी की तरफ से मुझसे पूछा गया था कि abkm कैसे प्रयोग कर रहे,जब अपना पंजीकरण नंबर और पैन कार्ड घोषित किया गया तो एके श्रीवास्तव जी बंगले झांकने लगे साथ ही साथ आप लोग भी।कायस्थ खबर इस सीरीज को पूर्ण प्रकाशित करने जा रहा है , दोनों पक्ष अपने अपने जबाब हमें मेल कर सकते है Iसंगत पंगत क्यूँ ? जान्ने के लिए चतुर्थ वार्षिक संगत पंगत -पटना 29 ,30नव. 1दिस 2019 ज़रूर आइये
2। कानूनी रूप से बड़ा गुनाह तो आप लोगो ने किया, जब आपने सपा के बड़े नेता के इसारे पर फरवरी 2014 में तत्कलीन मंत्री कैलास चौरसिया जी को जिताने और मोदी जी को वनारस चुनाव जीतने के लिए मेरा फर्जी तरीके से उपस्तिथि और मेरा फर्जी एफिडेविट जारी किया गया जो बाद में फर्जी पाया गया, चूंकि आप सबके माफी मांगने के बाद मैने इस विषय पर कोई पुनः कोशिश नही की, अब मुझे यह कहना पड़ रहा है इस विषय को मैं जल्दी हाईकोर्ट में चुनोती दे रहा हूँ विषय बहुत साफ है। आपकी ब्लैकमेलिग मुझ पर नही चलेगा। जबाब मिलेगा जरूर मिलेगा।
ज़रूर पढ़े : पटना में अकेले पड़े प्रशान्त सिन्हा ने किया सरेंडर, पटना आदि मंदिर में होने वाले बहुप्रतीक्षित चतुर्थ संगतपंगत की दी शुभकामनाये
3। आप यदि बनारस भाजपा के नेता है तो आप पर भी संगीन आरोप होगा कि क्यू आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष कोंग्रेसी नेता सुबोध कांत जी ने मोदी जी को भला बुरा कहा?? आखिर में क्या साबित करना चाहते है? आपके सपोर्ट कौन कर रहा है?4। हम लोग अभी तथ्यो को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व तक भेज रहे है। जिससे सभी संगठनों की स्तिथि साफ रहे। आपके द्वारा किसी भी तरीके का धमकी से हम लोग डरने वाले नही है।5। आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष कोंग्रेसी सुबोध कांत शहाय जी, आपके राष्ट्रीय राजनीतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप माथुर जी, सपा के टीपी सिँह जी राष्ट्रीय सरक्षक, पूर्वी यूपी अध्यक्ष सपा के डॉक्टर अरविंद जी, पाश्चिमी यूपी अध्यक्ष सपा के नेता, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष बसपा के नेता सरीखे कितने नाम।गिनाए जाएसारे तथ्य इनके वेवसाइट पर कोर्ट आदेश में दिया हुआ है कोई भी डाउनलोड करके पढ़े
ABKM पर अब 5680/2150 आमने सामने, डा मुकेश के आरोपों पर मनीष श्रीवास्तव का पलटवार : कानूनी रूप से बड़ा गुनाह तो आप लोगो ने किया
कायस्थ खबर डेस्क I अखिल भारतीय कायस्थ सभा के अधिपत्य और सामाजिक प्रभाव की लड़ाई अब नया रंग लेती जा रही है I ABKM 5680 के सीनीयर वैस प्रेसिडेंट डा मुकेश के आरोपों पर ABKM 2150 के राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर जबाब दिए हैं मनीष ने लिखा है