

देहरादून में हुआ भारत के प्रथम राष्ट्रपति, कुल गौरव, भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती कार्यक्रम
कायस्थ खबर डेस्क I देहरादून में भारत के प्रथम राष्ट्रपति, कुल गौरव, भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती बड़े उत्साह से मनाई गई। डॉ ज्योति श्रीवास्तवा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा माल्यार्पण कर माननीय डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने राजेन्द्र बाबू जी से जुड़ी अनेक वक्तव्य प्रस्तुत किए, जिसमें श्री रवि भूषण जी द्वारा सुनाए गए राजेन्द्र प्रसाद जी के साथ के उनके अपने संस्मरण मुख्य आकर्षण रहा ।
कार्यक्रम के अंत में डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के सम्मान हेतु अपनी माँगों को लेकर प्रधानमंत्री को लिखे पत्र पर चर्चा एवं हस्ताक्षर अभियान हुआ। सभा में उपस्थित श्रेष्ठ और ज्येष्ठ जन को सम्मानित कर कायस्थवृंद द्वारा स्मृति चिह्न और श्री चित्रगुप्त भगवान की मूर्ति भेंट कर के कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर श्री सुमेघ कुलश्रेष्ठ, संजय श्रीवास्तव, सर्वेश माथुर, राकेश वर्मा, तारक नाथ डे और अंजलि वर्मा आदि उपस्थित रहे।
