कायस्थ खबर डेस्क I पटना में हुए चतुर्थ वार्षिक संगत पंगत में यूँ तो बहुत सारे सामाजिक कार्यो में लगे मंच पर आये और उन्होंने अपने बारे में बताया लेकिन वहां एक शख्स भी आये जिन्होंने बीते २ सालो अपने भगवान् चित्रगुप्त के चार धामों में से एक अयोध्या स्थित धर्म हरी मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया है
हम बात कर रहे है गाजियाबाद के वीपी श्रीवास्तव की , दिल्ली के महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड में अवकाश प्राप्त वीपी श्रीवास्तव यूँ तो कई साल विवादों में रहे लेकिन २ साल पहले उनकी लौ भगवान् चित्रगुप्त की प्रेरणा से ऐसी जगी की उन्होंने तमाम बातो को दरकिनार करके मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए मुहीम चला दी और सेवा भाव से भगवान् चित्रगुप्त के लिए समर्पित हो गये है
पटना में हुए चतुर्थ वार्षिक संगत पंगत में आदरणीय श्री आर.के. सिन्हा ( सांसद राज्य सभा) ने वीपी श्रीवास्तव को भी मंच से धर्महरि श्री चित्रगुप्त मंदिर , अयोध्या के बारे में बोलने का समय दिया । जहाँ उन्होंने उपस्थित जन समूह को श्री आदि चित्रगुप्त मंदिर के साथ साथ श्री धर्म हरी मंदिर के सहयोग और भ्रमण की भी अपील की । साथ ही उन्होंने राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा से मंच से ही निवेदन भी किया आने वाली जनवरी के किसी संडे को धर्महरि श्री चित्रगुप्त मंदिर, अयोध्या में संगत पंगत आयोजन में अपनी उपस्थिति की अनुमति प्रदान करें ।
मंदिर में हो रहा निर्माण कार्य जिसके लिए वपी श्रीवास्तव देश भर के कायस्थों से सहयोग मांग रहे है
वीपी श्रीवास्तव की इस मुहीम को जहाँ लोगो ने समर्थन भी किया वही समाज के कुछ लोगो ने उन पर पैसा कमाने और खाने के आरोप तक लगा दिए I लेकिन वीपी श्रीवास्तव सभी बातो को अनसुना करते हुए देश बहर के कायस्थों से अयोध्या के धर्म हरी मंदिर के लिए भिक्षा दान की अपील करते रहे कायस्थ खबर से विशेष बातचीत में वीपी श्रीवास्तव ने कहा की पहले मैं इन सब बातो पर झुंझला जाता था लेकिन संगत पंगत के जरिये आर के सिन्हा के सानिध्य में आने के बाद मुझको नकारात्मक बातो और लोगो का ध्यान आना ही बंद हो गया है अब मैं संगत पंगत के सेवा भाव के उद्देश्य पर चलते हुए श्री धर्म हरी मंदिर के कार्य में लगा रहता हूँ I
उन्होंने उसके लिए प्रचार सामग्री छपवाई है जिसका एक छायाप्रति हम संलग्न कर रहे है अगर आप भी श्री धर्म हरी मंदिर के लिए कोई सहयोग देना चाहते है तो नीचे दी गयी डिटेल्स पर सहयोग कर सकते है
आप की राय
आप की राय