
आर के सिन्हा को राज्यसभा टिकट ना मिलने से पटना का कायस्थसमाज नाराज, आने वाले विधान सभा चुनावों में समर्थन पर कायस्थ संसद में होगा फैसला
एक बार फिर से कायस्थ समाज सुधील मोदी के गणित के आगे हार गया है I ऐसा कहना है पटना में काहिल भारतीय कायस्थ महासभा के लोगो का I पटना में आज देश की सबसे बड़ी कायस्थ संस्था के अध्यक्ष रविनंदन सही ने सही सदन में एक प्रेस कांफ्रेस में भाजपा के अपने निवर्तमान सांसद आर के सिन्हा को दुबारा टिकट ना देकर भूमिहार समाज से आने वाले सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को देने पर कड़ी आपत्ति जताई I रविनंदन सही ने इसे कायस्थों के साथ धोखा बताया I उन्होंने साफ़ कहा की इस तरह से सिर्फ एक कायस्थ सांसद ही अब बिहार से रह गया है जो कायस्थों के प्रतिनिधित्व को उनकी जनसँख्या के हिसाब से कम हैवहीं प्रसिद रंगकर्मी और जेपी आन्दोलन में शामिल रहे कुमार अनुपम भी कायस्थ समाज के इस तरह से किनारे कर देने पर उन्होंने जल्द होने वाली कायस्थ संसद के हवाले से कहा की अगर इस तरह भाजपा कायस्थों का अपमान करेगी तो समाज अगर कायस्थों को भाजपा छोड़ लालू के साथ जाने को कहेगा तो हम वहां भी चले जायेंगे Iसोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बवाल थम नहीं रहा है आर के सिन्हा का टिकट काटने से आहात कायस्थ चिन्तक अतुल श्रीवास्तव लिखते है कायस्थ सिर्फ एक दल में ही अपना भविष्य ना देखे जब हम संख्या में कम है तो जहा फायदा मिले उस दल का समर्थन करे... अब आज उन भक्तो से सवाल का समय आ गया है जो थोथे राष्ट्र वाद हिंदुत्व के मुद्दे पर पर अपने ही भाइयो से भिड़ जाते है... उनको सोचना चाहिए की उसी पार्टी ने आपके प्रतिनिधत्व को घटाकर कहा पहुंचा दिया आज उसी राजनीतिक दल ने कायस्थों को ना तीन में रखा ना तेरह में अगर अब भी नहीं जागे तो फिर कभी ना जागोगे... आने वाले कल में कायस्थों को कोई पूछेंगे भी नहीं... बंद करो कोरी अंधभक्ति अपना फायदा देखने की आदत डालो और आने वाले 6महीने में बिहार इलेक्शन में अपनी ताकत का अहसास करा दो.. खास तौर पर सुशिल मोदी को जो प्रबल कायस्थ विरोधी हैकायस्थ खबर के प्रबंध संपादक और राजनैतिक विश्लेषक आशु भटनागर ने स्पस्ट कहा है भाजपा ने लोकसभा चुनावों के समय भी सुशील मोदी के चलते ही भाजपा के ही राज्यसभा सांसद रविशंकर प्रसाद को टिकट देकर आर के सिन्हा के साथ खेल कर दिया था और अब फिर से आर के सिन्हा को उनकी उदारवादी सोच के चलते किनारे किया गया I सुशील मोदी के चलते ही बिहार में भाजपा और कायस्थ दोनों ही पीछे है I ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनावों में सिर्फ एक ही नारा होना चाहए की भाजपा को सबक सिखायेवही प्रबुद्ध कायस्थ लेखक अम्बुज सक्सेना का कहना है की आने वाले बिहार चुनाव में आम आदमी पार्टी खुल कर उतरने जा रही है ऐसे में कायस्थ समाज को भाजपा छोड़ कर आम आदमी पार्टी का दमन थामना चाहए I सुशील मोदी जैसे कायस्थ विरोधी को सीधा सिर्फ AAP को सहारा देकर किया जा सकता है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
