देशभर में #Coronavirus महामारी से लोगों का बचाव करने का प्रयास प्रधानमंत्री @narendramodi जी कर रहे है। इस प्रयास में मैंने अपने सहयोग हेतु एक करोड़ रुपये प्रधानमंत्री सहायता कोष में दिया और साथ ही मार्च महीने का वेतन नहीं लेने का निर्णय किया हूं।@BJP4India @AmitShah @JPNadda pic.twitter.com/huerTaVNhr
— RK Sinha, MP, BJP (@RKSinhaBJP) March 28, 2020
कायस्थ शिरोमणि राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए एक करोड़
राज्यसभा सांसद और कायस्थ शिरोमणि आर के सिन्हा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹10000000 का दान दिया है इसके साथ ही मार्च महीने का वेतन भी नहीं लेने का उन्होंने फैसला किया उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से प्रार्थना की कि वह अगर पटना ऐसे अस्पतालों की सूची होने दें जहां एनएसथीसिया की सुविधा उपलब्ध है ताकि वह वहां पर वेंटिलेटर दे सकें