राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने कायस्थ दीपक प्रकाश को बनाया उम्मीदवार
झारखंड से कायस्थ रत्न दीपक प्रकाश राज्यसभा के लिए भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं, भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की नई दिल्ली में हुई बैठक में दीपक प्रकाश को झारखंड से भाजपा का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया है| झारखंड में एक अप्रैल को दो राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं. जिसके लिए चुनाव 26 मार्च को होने हैं.
भाजपा को राज्यसभा सीट जीतने के लिए 27 मतों की जरूरत है. भाजपा के पास फिलहाल बाबूलाल मरांडी को लेकर 26 वोट हैं. वहीं आजसू के दो वोट के लिए भी एनडीए प्रयासरत है.
राज्यसभा के लिए झारखंड से खाली हो रही दो सीटों पर वोटिंग हो रही है, 26मार्च को मतदान होगा| इसी दिन शाम में नतीजे घोषित किए जाएंगे | झामुमो ने पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन को उम्मीदवार बनाया है|
दीपक प्रकाश ने करियर की शुरुआत एबीवीपी से की थी. 2000 में जब झारखंड राज्य अलग हुआ तो मुख्यमंत्री बाबूलाल के कार्यकाल में झारखंड स्टेट मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेएसएमडीसी) के चेयरमैन बनाये गये. जब बाबूलाल ने भाजपा छोड़ी और झाविमो का गठन किया तो दीपक प्रकाश उनके साथ चले गये थे. हालांकि जल्द वह पुन: भाजपा में वापस आ गये. भाजपा की पिछली कमेटी में दीपक प्रकाश प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके थे. लक्ष्मण गिलुवा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वह महामंत्री बने. हाल ही में इन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.