ब्रेकिंग न्यूज : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में विद्रोह के हालत, हो सकता है कुछ बड़ा फेरबदल
अतुलश्रीवास्तव/कायस्थखबर डेस्क I बीते 15 सालों में जहां 2005 में राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सारंग की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अपना सबसे अच्छा समय भी देखी तो आज 2020 में अपना सबसे बुरा समय भी देख रहे हैं देखा जाए तो 2014 से ही इसके पतन की शुरुआत हो गई थी जब कैलाश सारंग को धोखा देकर अखिल भारतीय महासभा के अध्यक्ष बने ऐ के श्रीवास्तव को भी हटाकर डॉ आशीष पारिया को अध्यक्ष बनाया गया था और दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा कर दिया था बड़ी मुश्किल से २०१९ में प्रयागराज के वरिष्ठ अधिवक्ता तेज प्रताप सिंह के प्रयासों से फिर से इसे पटरी पर लाया गया था और मुकदमे ख़तम करके सुबोध कान्त सही को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था लेकिन आपसी खींचतान लोग ईर्ष्या की कहानी अब अपने आखिरी मुकाम पर आ गई है। 2014 से अध्यक्षों के बदले जाने की कहानी के पीछे के सूत्रधार की मनमानी ऑर तानाशाही खिलाफ अब समाज के लोग खुलकर आने शुरू हो गए हैंलखनऊ से जुड़े लोगों की अगर माने तो अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में सब कुछ सही नहीं चल रहा है महासभा में विद्रोह की स्थिति होने की खबरें आ रही हैं बताया यह जा रहा है कि महासभा के कुछ प्रमुख स्तंभों ने अपने इस्तीफे तैयार कर लिए हैं और महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपनी मंशा बता दिए है । इशारों इशारों में उनको बताया गया है कि अगर अब भी कुछ नहीं किया गया तो एक बार फिर से महासभा टूट सकती हैअखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय अब इस पर क्या फैसला लेते हैं इसका खुलासा 1 से 2 दिन में हो जाएगा। लोगो का कहना है कि एक व्यक्ति की महत्वाकांक्षा पूरे समाज को बर्बाद करने पर आमादा है।बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले रांची में बड़े कायस्थ नेता दीपक प्रकाश के हार्ट अटैक और उसके बाद इलाज में भागदौड़ के चलते हैं कई लोग शांत है । चूंकि सुबोध कांत सहाय भी वही रहते हैं इसलिए माना जा रहा है कि महासभा में हो रही इस उठापटक को अगले हफ्ते मिलकर सुलझाया जाएगाअतुल श्रीवास्तव कायस्थ खबर के कंसल्टिंग एडिटर हैं
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
