हिमाचल से आ रही गर्भवती कायस्थ महिला की गाडी ख़राब होने पर पुलिस ने पहुँचाया घर, भाई रवि श्रीवास्तव ने पुलिस को कहा शुक्रिया
लॉक डाउन में नॉएडा पुलिस ने एक गर्भवती कायस्थ महिला की गाडी ख़राब होने पर उसको सहायता कर उसके घर तक पहुचाया ,सोमवार सुबह 9 बजे वे दोनों अपने घर पहुंच गए और जिले की पुलिस का शुक्रिया अदा किया। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश से अपने घर सुल्तानपुर जा रही गर्भवती महिला की कार ग्रेटर नोएडा में खराब हो गई। इस पर पुलिस ने एम्बुलेंस की व्यवस्था कर महिला को घर पहुंचवाया।जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर के रवि श्रीवास्तव अपनी गर्भवती बहन को ज्योति श्रीवास्तव को हिमाचल प्रदेश से अपने घर ले जा रहे थे। रविवार को रात में लौटते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर उनकी कार खराब हो गई । इस पर रवि ने यूपी पुलिस को ट्वीट कर मदद मांगी।उसके बाद ग्रेटर नोएडा से पीआरवी 4684 भेजी गई। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने देखा कि खराब गाड़ी में रवि की बहन बैठी हुई थी। गाड़ी चलने की स्थिति में नहीं थी। इस पर गौतमबुद्धनगर के डीसीपी ट्रेफिक राजेश एस से वार्ता की गई। उन्होंने ट्रेफिक सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह को मौके पर भेजा। उन्होंने प्राइवेट एम्बुलेंस की व्यवस्था करके दोनों को उनके घर के लिए रात में ही रवाना गया। सोमवार सुबह 9 बजे वे दोनों अपने घर पहुंच गए और जिले की पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
