इसी बात को लेकर सोमवार को बक्सर नगर के सिविल लाइन स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले एक बैठक का आयोजन कर भाजपा जिलाध्यक्षा की गई अभद्र टिप्पणी पर विरोध जताया गया। बैठक की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष शशि भूषण वर्मा ने की। मौके पर मौजूद सभी सदस्यों ने कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कायस्थ समाज पर अमर्यादित तथा अभद्र टिप्पणी की है। ऐसे में कायस्थ महासभा यह मांग करती है कि माधुरी कुंवर को भाजपा जिलाध्यक्षा पद से तत्काल पद मुक्त कर दिया जाए, नहीं तो पूरा कायस्थ समाज जो कि भाजपा का आधार वोटर है सभी पूरे प्रदेश एवं देश स्तर पर भारी विरोध प्रदर्शन करेगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि बैठक का पूरा ब्यौरा एवं ज्ञापन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष को भेजा गया है।
सोशल मीडिया पर भी इसका विरोध शुरू हो रहा है लोग लगातार भाजपा से ऐसी गैरजिम्मेदार महिला को पद से हटाने की मांग कर रहे है I वहीं देश की राजधानी दिल्ली में खुद को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष का दावा करने वाले योगेन्द्र श्रीवास्तव से जब कायस्थ खबर ने इस मामले पर उनका पक्ष लेना चाहा तो उन्होंने लगातार कई बार फ़ोन काट दिया I आपको बता दें कि बीते दिनों बिहार में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से इस्तीफ़ा देकर जद यु नेता राजीव रंजन आजकल इसी नवोदित संस्था से जुड़े हैं और बिहार में खुद को कायस्थ महासभा का तीसरा गुट बता रहे है उनकी धर्मपत्नी को यहाँ कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है जबकि उनको बिहार प्रदेश अध्यक्ष बताया जा रहा है I लेकिन कायस्थ समाज के अपमान पर इन सबकी चुप्पी बड़ा सवाल बन रही है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
