
राजस्थान में ओम माथुर की जागेगी किस्मत ! हाथ में आ सकती है सत्ता की डोर
ऐसा लग रहा है की राजस्थान में एक मात्र कायस्थ नेता ओम माथुर की किस्मत जोर मार रही है I राजस्थान में बदलते समीकरण के बीच अगर भाजपा की सरकार बनती है तो ओम माथुर अकेले ऐसे नेता हैं जो वहां की जनता की पहली पसंद होंगे I राजस्थान में पूर्व मुख्य मंत्री और ओम माथुर एक दुसरे के धुर विरोधी माने जाते है I विधान सभा चुनावों में भी वसुंधराराजे के अहंकार और जिद के चलते ही भाजपा ७२ सीटो पर सिमट गयी थी I ऐसे में बताया जा रहा है है की आलाकमान भी इस बार दुबारा से महारानी को मौका देने के मूड में नहीं हैबीजेपी की नजर राजस्थान में नए नेतृत्व की तलाश पर टिकी है. वसुंधरा राजे सिंधिया बीजेपी के मौजूदा आलाकमान की लिस्ट से कब की बाहर हो चुकी है और जो उन्हें अभी तक संरक्षण देते रहे हैं, वह दिल्ली का राजनीति में निष्प्रभावी हो चुके हैंआंकड़ो के खेल में में देखे तो अभी भी कांग्रेस के हाथ से खेल गया नहीं है लेकिन आज सुबह से ओम माथुर के एक्टिव होने के कई कयास लगाए जा रहे है . राजस्थान की राजनीती को करीब से जान्ने वाले राजनैतिक विश्लेषको का कहना है की सचिन पायलेट राज्य सभा में अपनी दावेदारों को लेकर भाजपा का दामन थाम सकते हैऐसे में राजस्थान भाजपा म इक बार फिर से ओम माथुर के लिए बागडोर संभालना कायस्थ समाज के लिए भी सुखद हो सकता है