बहु चर्चित संगत पंगत अब डिजिटल हो गया है I कोरोना के मद्दे नजर अब इसको हर १५ दिनों में विडियो कान्फ्रेस्निंग प्लेटफार्म गूगल मीट पर आयोजित किया जा रहा है I पूर्व राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के संयोजन में राष्ट्रीय संयोजिका रत्ना सिन्हा ने इसको मॉडरेट किया I डिजिटल संगत पंगत में महाराष्ट से प्रमोद श्रीवास्तव , गुरुग्राम से पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की पुत्रवधू नीरा शास्त्री, लखनऊ से अजय श्रीवास्तव, ओम शंकर सहाय, अलीगढ से मनोज सक्सेना , ग्रेटर नॉएडा से संजय श्रीवास्तव नाटी, पटना से कुमार अनुपम, सतीश राजू, लोंक गायिका मनीषा श्रीवास्तव, देहरादून से डा ज्योति श्रीवास्तव, छतीसगढ़ से राम प्रकाश श्रीवास्तव , डा राकेश श्रीवास्तव , और नॉएडा से कायस्थ खबर के प्रबंध सम्पादक आशु भटनागर ने अपने विचार व्यक्त किये I लोंक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने भगवान चित्रगुप्त वंदना से इसकी शुरू आत की I जिसक एबाद चित्रांशी पुन्यजा ने मधुर वान्सुरी वादन से सबका मन मोह लिया I
आज के डिजिटल संगत पंगत का मुख्य मुद्दा था आत्म निर्भर चित्रांश I वक्ताओं ने कोरोना के कारण कायस्थों की नौकरी जाने के कारण किस तरह से नए सिरे से खुद को आगे बढ़ाया जाए इसकी चर्चा हुई I जिसमे लोगो ने आयुर्वैदिक और ओरगेनिक व्यवसाय पर बात की गयी I पटना से कुमार अनुपम ने लोगो को छोटे छोटे कामो की ट्रेनिंग देने के लिए कायस्थ समाज के सक्षम समूह पर जोर दिया I तो लखनऊ से अजय श्रीवास्तव ने भी कायस्थों को इन कार्यो में सहयोग की बात कही I ग्रेटर नॉएडा से संजय श्रीवास्तव नाटी ने उनके द्वारा किये जा रहे GST ट्रेनिंग के बारे में बताया
अंत में पूर्व राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने कहा कायस्थों को कोरोना के बदली परिस्थियों में छोटे हो या बड़े व्यवसायी सभी को परेशानी हुई है I ऐसे में सभी को इस समय में खुद को आगे बढाने पर ध्यान देना है I उन्होंने बैंको द्ववारा दिए जाने वाले लोग पर कुमार अनुपम के विचार से सहमति जताई की इसमें लोगो को परेशानी होती है I श्री आदि चित्रगुप्त बैंक के जरिये महिलाओं को ऋण दीं के मामले पर उन्होंने कहा की अगर किसी कायस्थ को ज़रूरत है तो वो अपनी पत्नी के जरिये इस ऋण को ले सकता है I उन्होंने कहा की इस संकट के समय अगर ज़रूरत पड़ेगी तो हम इस डिजिटल संगत पंगत को १५ दिनों की जगह हर 7 दिनों में भी कर सकते है ताकि लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ज्यदा मंथन किया जा सके
विज्ञापन
प्रिय कायस्थ बंधू
भगवान श्री चित्रगुप्त एवं माँ भगवती आदिशक्ति के आशीर्वाद से आपका अपना कायस्थखबर.काम (kayasthakhabar.com) आप सभी लोगो की मांग पर कायस्थ बंधुओ के विवाह हेतु वैवाहिक सर्विस शुरू करने जा रहा है I जिसमे शुरूआती आफर के अंतर्गत पहले १००० से लोगो मात्र मात्र १००० रूपए में जोड़ा जाएगा I १५ अगस्त तक आये लोगो में से ५ लोगो को विशेष उपहार भी मिल सकते हैं जिसका फ़ैसला इस नवरात्रि २५ अक्तूबर 2022 को लकी ड्रा के जरिये होगा जिसमे आप जीत सकते है एक आकर्षक मोबाइल या स्मार्ट LED टीवी तक I
आज ही अपने पुत्र पुत्री के बायोडाटा kayasthashubhshadi@gmail.com पर भेजना शुरू कीजिये I अधिक जानकारी के लिए हमें 9654531723 पर संपर्क करे
व्यवस्थापक
रुपिका भटनागर
कायस्थ शुभ शादी वैवाहिक सर्विसेज
नॉएडा उत्तरप्रदेश
आप की राय
आप की राय