कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में है कुछ चीजों की कमी : अनिल शास्त्री ने इशारों में साधा निशाना
कांग्रेस में ग्रुप 23 की चिट्ठी के बाद मचा घमासान भले ही थम गया हो सोनिया गांधी को भले ही फिर से 6 महीने के लिए अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया जाओ लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने अब खुलकर शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे और कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने दी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए।कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल शास्त्री ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में कुछ चीजों की कमी है और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि पार्टी नेताओं के बीच बैठकें नहीं होती हैं। अगर एक अलग राज्य का कोई पार्टी नेता दिल्ली आता है, तो उसके लिए यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलना आसान नहीं होता है। यदि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, जैसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी पार्टी नेताओं से मिलना शुरू करते हैं, तो मुझे लगता है कि 50 प्रतिशत समस्याओं का हल हो जाएगा।'
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
