डॉ विष्णुदेव नारायण सिन्हा के आकस्मिक निधन पर जिला चित्रगुप्त समिति ने दी श्रद्धांजलि
मुंगेर के लब्ध प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ विष्णुदेव नारायण सिन्हा के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा की गई. जिला चित्रगुप्त समिति के कैंपस आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत डॉ सिन्हा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. वक्ताओं ने उन्हें समाजसेवी बताया तथा कहा कि डॉ सिन्हा के निधन से चिकित्सकीय समाज में अपूरणीय क्षति हुई है. डॉ सिन्हा का निधन तीन अगस्त को हुआ था.वे मुंगेर के ख्यातिप्राप्त होम्योपैथिक चिकित्सक स्व डॉ० कालीपद सरकार, डॉ अम्बो बाबू, डॉ० हरिमोहन केशरी आदि के समकालीन थे। इतना ही नहीं, वे 1963 से 1994 तक जिला परिषद मुंगेर में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में भी तैनात रहे. उन्होंने ‘हैनिमैन रिलिफ मिशन’ नामक संस्था की स्थापना कर समाज के गरीब एवं वंचित लोगों का मुफ्त इलाज कियाबता दें कि डॉ विष्णुदेव नारायण सिन्हा 87 वर्ष के थे तथा अपने पीछे पत्नी, चार पुत्र, एक पुत्री, पुत्रवधू, दामाद, पोते-पोतियों, नाती-नातिन से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए.
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
