धीरेन्द्र श्रीवास्तव की बिटिया रत्निका श्रीवास्तव ने यूपी पीसीएस क्लियर किया, नायबतहसीलदार से बनेगी एस डी ऍम
होनहार बिरवान के होत चिकने पात की कहावत को सच करते हुए प्रयागराज के प्रसिद सामाजिक नेता धीरेन्द्र श्रीवास्तव की पुत्री रत्निका ने एक बार फिर साबित किया की अगर आपने लगन हो और म्हणत करते हो तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं I पहले नायब तहसीलदार बनी रत्निका श्रीवास्तव का चयन अब यु पी पी सी एस में हो गया है I २०१८ की परीक्षा के आये रिजल्ट के बाद आज ये साफ़ हो गया की नायब तहसीलदार रतनिका अब एस डी एम् कहलाएंगीरतनिका के पिटा और कायस्थ वृन्द के संस्थापक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने उसकी मेहनत और सफलता का श्रेय भगवान् चित्रगुप्त को देते हुए उनका धन्यवाद दिया और बताया की ये अनवरत कलम दावत पूजन का और भगवाना चित्रगुप्त में निरंतर आस्था का ही परिणाम है जो आज के दौर में सवर्ण होते हुए भी उसको सफ़लता मिली I