प्रतापगढ़ में एबीपी न्यूज़ के जिला संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने की जानकारी सामने आई है । लोगो ने उनकी हत्या की आशंका जताई है उनके चेहरे और सर पर चोट के निशांत मिले है उनका शव अर्ध नग्न था। पत्रकार साथियों ने उनकी हत्या की आशंका जताई हैं एक दिन पहले ही पत्रकार ने पुलिस को पत्र लिख कर अपनी जान को खतरा बताया था
वहीं पुलिस के अनुसार रविवार रात्रि करीब समय 10ः00/11ः00 बजे के बीच एबीपी न्यूज के रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव पुत्र स्व0 हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव उम्र करीब 42 वर्ष नि0 सहोदरपुर पश्चिमी रेलवे स्टेशन रोड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ जो थानाक्षेत्र लालगंज जनपद प्रतापगढ़ सेे रिर्पोटिंग के उपरांत अकेले वापस प्रतापगढ़ की तरफ आ रहे थे।
थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के सुखपाल नगर, कटरा चांद ईट भट्टा के पास सड़क के किनारे पोल व हैड पम्प से टकराकर मोटर साइकिल से गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गये जिन्हें वहां पर मौजूद लोगों द्वारा सड़क से हटाकर किनारे लाया गया तथा उनके मोबाइल के कान्टेक्ट सूची से संबधित को सूचित किया गया तथा एम्बूलेन्स बुलाकर जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया, उपचार के दौरान डाॅक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व क्षेत्राधिकारी नगर व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है घटना के संबंध में अन्य पहलुओं की गहराई से जांच व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
