चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग सोमवार को नरेला विधानसभा के शाखा ग्राउंड वार्ड 59 और मरई माता मैदान वार्ड 37 में होली मिलन समारोह में शामिल हुए। मंत्री सारंग ने सभी को रंगोत्सव की शुभकामनाएँ दी और रहवासियों के साथ फूलों की होली भी खेली। मंत्री सारंग ने होली के पारंपरिक गीत भी गुनगुनाएँ। मंत्री को अपने बीच इस अंदाज में पाकर क्षेत्रवासी गदगद और काफी प्रसन्न नज़र आए। कार्यक्रम के दौरान राधा-कृष्ण के रूप में तैयार हुए कलाकारों ने विशेष प्रस्तुति भी दी।
मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा उनका परिवार है। केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियाँ एवं नरेला विधानसभा में निरंतर किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में तीव्र गति के साथ विकास कार्य प्रगति पर है। कभी पेयजल के संकट से जुझ रही नरेला के प्रत्येक घर में आज नर्मदा जल पहुँच रहा है। क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिये करोडों रूपये की लागत से सड़क, नाले-नालियों, थीम पार्क सहित अनेक विकास कार्यों की सौगातें दी गई हैं।