20 वीं सदी की शुरूआत के सबसे अग्रणी लेखक
धनपत राय श्रीवास्तव उर्फ मुंशी प्रेमचंद जी का जन्म बनारस स्थित लमही गांव के एक समृद्ध कायस्थ परिवार में हुआ था.,
गबन, गोदान, कर्मभूमि एवं ईदगाह जैसी तमाम कालजयी रचनाओं के रचनाकार,
"उपन्यास सम्राट" मुंशी प्रेमचंद जी
की पुण्यतिथि@08/10/1936
पर उन्हें सादर विनम्र श्रद्धांजलि..💐🙏
उपेक्षितों, शोषितों व वंचितों के जीवन में सम्मान व समृद्धि की नई सुबह लाने और समरस समाज की स्थापना के लिए समर्पित रहा उनका संपूर्ण लेखन साहित्य जगत की अमूल्य निधि है।
हेम कुमार कुलश्रेष्ठ;
बे.शि.प.@उ.प्र. सरकार
अमर शहीद
कैप्टन देवेश कुलश्रेष्ठ परिवार