एक मीडिया के चैनेल के बनारस संवाददाता की माने तो बनारस में शत्रुघ्न सिन्हा पहले भी अपना प्रभाव दिखा चुके है I बनरस में बीजेपी के शिव चरण दीक्षित , सीपीएम राज किशोर की हवा के बाबजूद भी सिर्फ इसलिए जीत गए थे की मात्र ३ दिन पहले शत्रुघ्न सिन्हा लाल कृष्ण आडवाणी के साथ बनारस में उनके लिए अपील कर दिए थे I सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी इस सीट पर आम आदमी पार्टी से भी सहयोग मांग सकती है क्योंकि २०१४ में अरविन्द केजरीवाल यहाँ से चुनाव लढ़ चुके है और खुद अरविन्द भी बीते दिनों नॉएडा की रैली में शत्रुघ्न सिन्हा का समर्थन कर चुके है ऐसे में पी एम् मोदी के सामने विपक्ष के पास शत्रुघ्न सिन्हा से बेहतर उम्मीदवार शायद ही कोई हो , अब देखना ये रोचक रहेगा की क्या ये संभव होगा या शत्रुघ्न सिन्हा पटना से लड़ेंगे या नहींज़रूर पढ़े : जेपी को याद करने के बहाने फिर यशवंत - लखनऊ में शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार पर साधा निशाना, टीपी सिंह बोले कायस्थ मूलतः समाजवादी, सपा कायस्थों को ज्यदा टिकट दें
समाजवादी पार्टी बनारस से मोदी को चुनोती के लिए शत्रुघन सिन्हा को दे सकती है टिकट, राजनैतिक गलियारों चली हवा
कायस्थ खबर डेस्क I प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमले कर रहे शत्रुघ्न सिन्हा के कल यूपी में अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करने के साथ उत्तर प्रदेश की राजनीती में नए समीकरण को लेकर सरगर्मियां बढ़ गयी है I समाजवादी पार्टी के सूत्रों से आ रही खबरों की माने तो शत्रुघ्न सिन्हा को समाजवादी पार्टी बनारस से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उतार सकती है I
बता दें की कल शत्रुघ्न सिन्हा जय प्रकाश नारायण की जयंती पर समाजवादी प्रदेश कार्यालय में कायस्थ समाज के कार्यक्रम में अखिलेश यादव के साथ थे I कार्यक्रम में कायस्थ समाज की जबरदस्त भीड़ और दिग्गजों के आश्वाशन के बाद कल ही समाज वादी पार्टी के सूत्रों से ऐसी जानकारियाँ आनी शुरू हुई और अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही इसकी घोषणा भी हो सकती है