कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार ये थैले कूपन के बदले बाटे जा रहे थे I गाजियाबाद रहने वाले पटना के कुछ कायस्थ भी इस कार्यक्रम में आये थे I बताया जाता है की कूपन को लेकर हुई आपसी खीचातानी में गाजियाबाद से आये कायस्थ बंधू इतना उत्तेजित हो गये है की उन्होंने भी आयोजन में लगी लडकियों को भरा भला तो कहा ही साथ ही बाद में बिना गिफ्ट लिए ही चले गये I हालात इस कदर ख़राब थे की बातें औकात और तू तदाक तक पहुंच गयी थी ऐसे में कायस्थ समाज के लोगो का एक ही सवाल था की सामाजिक कार्यक्रम करना तो ठीक है लेकिन कायस्थ समाज एक संभ्रात समाज है और उसको इस तरह के गिफ्ट बाटने का क्या औचित्य है I इस तरह के घटनाओं से जहाँ कायस्थ समाज में आपस में मनमुटाव की भावना पैदा हो रही है वहीं समाज का भी विद्रूप चेहरा सामने आ रहा है जो कायस्थ समाज जैसे संभ्रात समाज के भविष्य के लिए बिलकुल भी उचित नहीं है वहीं कुछ लोगो के अनुसार आदि मंदिर पटना को लेकर ट्रस्ट के संरक्षक और राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा की व्यक्तिगत स्तर तक जाकर आलोचना करने वाले प्रशान्त सिन्हा का राजन श्रीवास्तव के मंच पर दिखाई देना भी कई लोगो को नहीं समझ आ रहा है I आखिर प्रशान्त को अपने यहाँ बुलाकर राजन क्या संतुलन साधने का प्रयास किये हैज़रूर पढ़े : सामने आया प्रशांत सिन्हा का दोहरा चरित्र, संगत पंगत में गैर कायस्थ नेता के अतिथि होने के सवाल उठाने वाले नॉएडा में कायस्थ कार्यक्रम में खुद दिखे गैर कायस्थ नेता के साथ
मुजफ्फरपुर के बाद अब नॉएडा में भी राजन श्रीवास्तव के कार्यक्रम में मुफ्त के थैले पर तकरार, आखिर समाज के कार्यक्रम में ऐसे मुफ्त उपहार बाटने का क्या औचित्य
कायस्थ खबर डेस्क I मुजफ्फरपुर में बीतें दिनों छट के त्यौहार के लिए व्रतियो की सामग्री बाटने में मची भगदड़ के बाद भी श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के न्यासी राजन श्रीवास्तव सीख लेते नहीं दिख रहे है I कल नॉएडा में दीपावली के अवसर पर ट्रस्ट की और से आयोजित कार्यक्रम में फिर से दीपावली के दिए , तेल और खील मिठाई के थैले को लेकर बांटने वाली लडकियों के साथ लोगो की तू तू मैं मे तक हो गयी I