
चित्रांश प्रभात सिन्हा को‘ राष्ट्रीय गौरव’ सम्मान
चित्रांश प्रभात सिन्हा, को 19 जून को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नयी दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने ‘राष्ट्रीय गौरव’ सम्मान से सम्मनित किया. प्रभात को यह सम्मान सुचना प्रोद्योगिकी एवम समाजसेवा में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिया दिया गया.बिहार के ग्राम इसरी जिला कैमूर के मूल निवासी प्रभात सॉफ्टवेयर सह सुचना प्रोद्योगिकी सलाहकार के तौर पर देश एवम विदेश की कई संस्थाओं के साथ जुड़े हैं. वर्तमान में गुडगाँव स्थित बहुदेशीय संस्था में उच्च पद पर कार्यरत प्रभात, बिहार सरकार के कई मंत्रालयों एवम विभागों को सूचना प्रोद्योगिकी से जुड़े उपयोगी सलाह देते रहे हैं. समाज के प्रगति एवम उत्थान को समर्पित प्रभात ने ग्रामवासिनी भारतमाता नामक स्वयंसेवी संस्था के साथ जुड़कर बिहार के कई जिलों में रोज्गारोंउन्मुखी शिक्षा का प्रसार किया है. पर्यावरण की स्वक्छ्ता के लिए प्रतिबद्ध प्रभात ने अब तक दो हजार से ज्यादा पीपल वृक्ष का रोपण बिहार राज्य के कई जगहों पर करवाया है.