कायस्थखबर महासर्वे : कायस्थ पाठशाला में नए अध्यक्ष को क्या काम पहले करने चाहए ?
कायस्थ खबर डेस्क I बंधुओ २०१८ का साल जा रहा है कुछ ही घंटो बाद हम लोग नव वर्ष २०१९ में होंगे Iकल ही कायस्थ पाठशाला के नए अध्यक्ष चौधरी जितेन्द्रनाथ सिंह भी नयी कार्यकारनी के २० जीते हुए सदस्यों के साथ पदभार संभालेंगे I साथ ही ३० अन्य सदस्यों का भी नामिनेशन होगा I कई लोगो के अनुसार चुनाव ख़तम हो गया है और अब लोगो को ५ साल बाद ही कायस्थ पाठशाला के बारे में कायस्थ समाज को सोचना चाहिए
ऐसे में कायस्थ खबर एक कोशिश कर रहे है कि बीते ६ महीने में अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों द्वारा जो मुद्दे उठाये गये थे उस पर बातें करने का I ताकि कायस्थ पाठशाला के नए अध्यक्ष ५ ऐसे मुद्दों पर अपनी प्राथमिकता तय कर सके जो देश भर का कायस्थ समाज चाहता है
आप भी इस महासर्वे में भाग ले सकते है अधिकतम आप ५ मुद्दों को चुन सकते है