लोकसभा चुनाव २०१९ : दिल्ली से लेकर पटना साहिब तक आर के सिन्हा को खोज रहे है बीजेपी के नेता
कायस्थ खबर डेस्क, पटना। शत्रुघ्न सिन्हा के पटना में पहुँचने के बाद रविशंकर प्रसाद के साथ साथ बीजेपी का चुनावी समीकरन सही नहीं लग रहा है I भाजपा के सूत्रों की माने तो पार्टी को अब पटना में आरके सिन्हा की कमी खलने लगी है। दिल्ली से लेकर पटना तक राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि यदि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व आरके सिन्हा को विश्वास में नहीं लेगा तो दिल्ली वाले ‘साहिब’ का पटना साहिब का खेल बिगड़ सकता है।
आपको बता दें पटना साहिब से उम्मीदवार घोषणा के बाद से ही आरके सिन्हा पटना से बाहर हैं। कभी वह दिल्ली में देखे जाते हैं तो कभी आंध्रप्रदेश में। बीते दिनों वह हांथ में मूली लिए देहरादून में देखे गए। उनके पटना नहीं आने से बिहार के कई उम्मीदवारों के हांथ पांव फुले हुए हैं।
वहीं आर के सिन्हा के समर्थकों का कहना है कि यदि आरके सिंहा को पटना साहिब से टिकट मिला होता तो शहर की फिजा पूरी तरह भाजपा मय दिखती। पोस्टर बैनर के बिना पूरा पटना उदास दिख रहा है। भजपा सूत्रों की माने तो सुशील मोदी का ईगो सँभालने में इस पार्टी मुश्किल में दिख रही है जल्द ही आर के सिन्हा को नहीं मनाया गया तो बीजेपी को कम से कम ६ सीटो पर नुक्सान हो सकता है