आपको बता दें की आलोक संजर भोपाल सीट पर २०१४ से बिहाई सांसद रहे है और साध्वी प्रज्ञा के लिए अपनी सीट देने में उन्होंने छण भर भी नहीं लगाया लेकिन निर्वाचन आयोग ने अयोध्या मामले में टिप्पणी किये जाने को लेकर भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा के खिलाफ सोमवार रात एफआईआर दर्ज किया है।ज़रूर पढ़े : टिकट कटते ही आलोक संजर ने बंगला खाली किया..आप गजब हो भाई…आप नैतिकता की पाठशाला हो
पार्टी के बने सच्चे सिपाही, भाजपा सांसद, आलोक संजर ने भोपाल लोकसभा सीट से डमी उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा
कायस्थ खबर डेस्क I भाजपा के मौजूदा सांसद आलोक संजर ने भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी के डमी उम्मीदवार के रूप में मंगलवार को नामांकन-पत्र दाखिल किया है। इस बारे में संजर ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर मैंने आज भोपाल लोकसभा सीट से नामांकन-पत्र भरा है। मैं पार्टी नेतृत्व के सभी दिशा निर्देशों का पालन करूंगा।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘मुझे विश्वास है कि बहन प्रज्ञा बड़े अंतर से यह चुनाव जीतेंगीं।’’