हर जिले में छात्र जदयू बनाएगा ग्रेजुएट क्लब,11 अक्टूबर को जेपी जयंती पर गांधी मैदान में होगा ग्रेजुएट सम्मेलन : डाॅ रणबीर नंदन
बिहार प्रदेश छात्र जदयू की प्रदेश कार्यसमिति, प्रदेश पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों की बैठक प्रदेश कार्यालय के सभागार में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल की अध्यक्षता में हुयी ।बैठक में पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान व संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई । बैठक के मुख्य अतिथि छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी विधान पार्षद प्रो डाॅ रणबीर नंदन ने कहा कि छात्र जदयू राज्य के सभी जिले,विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में ग्रेजुएट क्लब की स्थापना करेगा ।यह क्लब जिले, विश्वविद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर यूपीएससी, बीपीएससी व अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र एवं छात्राओं को सहायता प्रदान करेगा । यह ग्रेजुएट क्लब यूपीएससी, बीपीएससी, इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों को पठन-पाठन सामग्री के अलावा किताबें उपलब्ध कराएगा ताकि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच छात्र युवा पढ़ लिखकर बिहार के विकास में योगदान देगे। प्रो नंदन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने एनडीए को 40 में से 39 सीटों पर विजयी बनाया इस जीत में छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम रही जिन्होंने बूथ स्तर पर मेहनत की ।प्रो नंदन ने कहा कि आगामी 11 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती पर छात्र जदयू ग्रेजुएट सम्मेलन करेगा जिसमें राज्य के सभी जिले,विश्वविद्यालय व महाविद्यालय स्तर के छात्र युवा सामाजिक व सांस्कृतिक विकास में सहयोग का संकल्प लेंगे ।