वसंत विहार में ट्रिपल मर्डर, घर में कायस्थ बुजुर्ग दंपति और नौकरानी की गला रेतकर हत्या
कायस्थ खबर डेस्क I देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में एक बुजुर्ग दम्पत्ति समेत उनकी नौकरानी की हत्या कर दी गई I कायस्थ खबर को दी गयी जानकारी में पुलिस ने बताया कि विष्णु माथुर, पत्नी शशि माथुर और घरेलू सहायिका खुशबू फ्लैट में मृत मिले है I जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह जब रविवार सुबह करीब नौ बजे घर का काम करने के लिए नौकरानी घर पहुंची तो उसने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और घर में खून फैला है. घटना की जानकारी उसे पड़ोसियों को दी, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी
डीसीपी साउथ वेस्ट देवेंद्र आर्य ने बताया कि पुलिस वसंत एनक्लेव में हुए इस ट्रिपल मर्डर की जांच कर रही है। शुरुआती तफतीश में लग रहा है कि घटना को लूट के लिए अंजाम नहीं दिया गया है। आरोपियों ने दोस्त की तरह घर में एंट्री की। फिलहाल तीनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
विष्णु माथुर केंद्र सरकार की नौकरी से रिटायर हुए थे, जबकि उनकी पत्नी शशि एनडीएमसी में नौकरी करने के बाद रिटायर हुई थीं और पिछले कई सालों से वसंत अपार्टमेंट में रह रहे है. माथुर दम्पत्ति का स्वास्थ्य ठीक नहीं था और अपनी देखभाल के लिए उन्होंने नौकरानी ख़ुशबू को रखा हुआ था
अखिल भारतीय कायस्थ विचारमंच दिल्ली के चेयरमैन डाॅ अजय माथुर ने इस घटना की निन्दा करते हुए पुलिस प्रशासन से हत्यारों को शीघ्र पकड़ कर कडी़ से कडी़ सजा देने की माॕग की है ।
गौतम बुध नगर कायस्थ महासभा के कोषाध्यक्ष अम्बुज सक्सेना ने इस घटना पर दुःख जताते हुए कहा की पुलिस तो अपना काम कर रही है लेकिन ये कायस्थ समाज के लोगो में अकेले ही रहने का भी परिणाम है I उच्च पदों से रिटायर लोग संगठनो से दूर रहने की कोशिश करते है I जिससे उनकी जानकारियाँ सभाओ को नहीं रहती है I अपराधियों की ऐसे लोगो पर नजर रहती है और ऐसे परिणाम सामने आते है