12 मार्च 2015 को एक छोटे से विचार से शुरू हुआ कायस्थ खबर आज 8 साल का एक परिपक्व वृक्ष बन चुका है बीते 8 साल में कायस्थ खबर ने समाज के अनजाने प्रतिभाओं और राजनीति में जगह ना पाए लोगों को लगातार आगे करने का प्रयास किया है इन 8 वर्षों में कायस्थ खबर ने सफलतापूर्वक कई राजनेताओं को सोशल मीडिया के जरिए ना सिर्फ पहचान दी बल्कि उनको सामाजिक नेतृत्व के तौर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया समाज को अपनी पहचान के प्रति जागरूक किया ।
भगवान चित्रगुप्त के प्रचार और प्रचार के लिए भी विगत 8 सालों से कायस्थ खबर लगातार सतत प्रयास कर रहा है कोरोना काल में भले ही यह गति थोड़ी धीमी हुई लेकिन एक बार फिर से बदले माहौल में कायस्थ खबर आप सब के साथ है l आप सब के सहयोग से फिर से समाज की प्रतिभाओं और राजनेताओं को आगे ले जाने के अपने प्रयास में लगा रहेगा ।
कायस्थ खबर की चेयरपर्सन रूपिका भटनागर ने लगातार इसको समाज हित में अपनी तरफ से एक छोटा सा प्रयास माना है कायस्थ खबर की पूरी टीम इसके प्रबंध संपादक आशु भटनागर के नेतृत्व में लगातार कार्य कर रही है । कायस्थ खबर अपने सभी सलाहकार समूह का भी धन्यवाद करता है जिसमें मुंबई से अमिताभ बच्चन, सोनू निगम, सुलतानपुर से कपाली बाबा, नोएडा से महेश योगी संस्थान के प्रमुख अजय प्रकाश श्रीवास्तव, समाजसेवी अशोक श्रीवास्तव, महेश सक्सेना, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रथम चेयरमैन योगेंद्र नारायण, पूर्व सचिव आलोक रंजन, डा रेनू वर्मा, डा अतुल वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अतुल श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, विनीत खरे, देहरादून से डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव( दूरदर्शन), कायस्थ सरदार एसी भटनागर, अरविंद श्रीवास्तव, सेवानिवृत डीआईजी नवीन भटनागर, मनोज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार और प्रख्यात कवि आलोक श्रीवास्तव , गाजियाबाद से संजीव सक्सेना( संजीवानंद पशुपतिनाथ), अधिवक्ता सुमित श्रीवास्तव, अभाकम 2150 संयोजक मनीष श्रीवास्तव, प्रयागराज से वरिष्ठ अधिवक्ता टीपी सिंह, धीरेंद्र श्रीवास्तव, अलीगढ़ से मनोज सक्सेना, राजस्थान से भाजपा सांसद ओम प्रकाश माथुर, बिहार से कायस्थ राजनेता डॉ अजय आलोक, अजय वर्मा, एमएलसी रणवीर नंदन, रूपेश लाल झारखंड से सुबोध कांत सहाय, जयंत सिन्हा मध्य प्रदेश से कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व सांसद आलोक संजर, समाजसेवी और फिल्ममेकर वेद आशीष श्रीवास्तव, बनारस से काशी प्रांत के भाजपा अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, एमएलसी आशुतोष श्रीवास्तव, रामपुर से विधायक आकाश सक्सेना, आगरा से भारतीय कार्यस्थ सेना के सुरेंद्र कुलश्रेष्ठ का वैचारिक सहयोग हमेशा मिलता रहा है । इसके अलावा अपने आरंभिक दिनों में युवा रोहित श्रीवास्तव, सच श्रीवास्तव, ललित सक्सेना, निशांत सक्सेना, मिर्जापुर से आलोक श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर दिए सहयोग के लिए आभारी है ।
कायस्थ खबर अपने सभी आजीवन सदस्यों और सहयोग कर्ताओं का भी आभारी है जिन्होंने समय समय पर इसके कार्यक्रमों के लिए अपना सहयोग दिया है और आशा करता है कि वो आगे भी इसी तरह सहयोग करते रहेंगे ।
कायस्थ खबर इस अवसर पर हाल ही में दिवंगत हुए स्व राजू श्रीवास्तव, प्रबंध संपादक आशु भटनागर के पिता स्व संतोष भटनागर, विनीत खरे की मां स्व अरुण बाला खरे, डा ज्योति श्रीवास्तव की मां स्व इरा श्रीवास्तव जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता है ।
कायस्थ खबर समाज को उच्च मापदण्ड पर ले जाने के अपने प्रयास भविष्य में भी करता रहेगा । आप कायस्थ खबर के व्हाट्सएप नंबर +91 87663 63735 को अपने साथ सुरक्षित कर सकते है या फिर अपने व्हाट्स एप ग्रुप में जोड़ सकते है ।
धन्यवाद
कायस्थ खबर टीम