देश में कायस्थों की आवाज कहे जाने वाले अशोक श्रीवास्तव ने आज सारी कायस्थ सभाओं को अलविदा कह दिया। सूत्रों की माने वो जल्द ही अपने समर्थक कायस्थों के साथ अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा से जुड़ेंगे और वहां के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जा सकते है ।

कभी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय सचिव रह चुके अशोक श्रीवास्तव का यूं कायस्थ समाज की सभाओं को छोड़ जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है आपको बता दें कि एक दशक पहले अशोक श्रीवास्तव को अभाकाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय कैलाश नाथ सारंग के साथ मतभेदों के बाद छोड़ना पड़ गया था इसके बाद उन्होंने अपनी संस्था बनाई और कायस्थ समाज की कई संस्थाओं के मार्गदर्शक के रूप में जुड़े लेकिन वह इस तरीके से अचानक सभी सभाओं से इस्तीफा देकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को स्वीकार कर लेंगे यह किसी को समझ नहीं आ रहा है
डॉ महेश की भूमिका सामने आई
कायस्थ खबर को सूत्रों से पता लगा है कि नोएडा के सांसद डॉ महेश के कहने पर अशोक श्रीवास्तव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जगह अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को तैयार हो गए हैं माना जा रहा है कि डॉ महेश और अशोक श्रीवास्तव के बीच नोएडा की विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के पद को लेकर कोई गुप्त डील हुई है आपको बता दें अशोक श्रीवास्तव पहले भी नोएडा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन तब महेश शर्मा ने बाजी मार ली थी और अब शायद ब्राह्मण महासभा के जरिए अशोक श्रीवास्तव एक बार फिर से नोएडा के विधायक बनने का सपना पूरा करने का सपना देख रहे हैं
कायस्थ समाज हुआ दुखी, फैसले पर पुनर्विचार की अपील
अचानक इस तरीके से कायस्थ सभा को छोड़कर ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से कायस्थ समाज को बहुत झटका लगा है कायस्थ समाज के अंतर्राष्ट्रीय शिरोमणि (अब सेवानिवृत्त ) ने कायस्थ खबर से एक बातचीत में कहा कि मेरे साथ छुटपुट मत भेद के चलते अशोक श्रीवास्तव इतना बड़ा कदम उठा लेंगे मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी वह अभी भी चाहे तो मैं उनको अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और पंगत की संगत दोनों का प्रभार सौंप सकता हूं । उनको राज्यसभा भी भिजवाने का प्रयास कर सकता हूं । लेकिन उन्हें अपने इस गलत फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए
कायस्थ पाठशाला के पूर्व पदाधिकारी धीरेंद्र श्रीवास्तव ने अशोक श्रीवास्तव से कायस्थ सभा को नहीं छोड़ने की बात की है उन्होंने अशोक श्रीवास्तव को कायस्थ पाठशाला में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने पर समर्थन करने का भी वादा किया है ।
होली पर आए इस घटनाक्रम को लोगो ने सच मानने से इंकार कर दिया है। स्वयं कायस्थ खबर के प्रबंध संपादक और राजनैतिक विश्लेषक आशु भटनागर ने कहा कि होली पर ऐसी अफवाह कायस्थ समाज को परेशान करने की साजिश हो सकती है । और वो अशोक जी से मिल कर इसका सच समाज को जल्द बताएंगे ।
होली की शुभकामनाए
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

