सोनाक्षी सिन्हा के ट्विटर पर ५ लाख फालोवेर्स
युवा चित्रांशी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के ट्विटर पर ५ लाख फालोवेर्स हो गये है कल सोनाक्षी ने ट्वीट कर कहा, 'अब सोने का वक्त है! मेरे चेहरे की मुस्कुराहट को हमेशा बरकरार रखने के लिए शुक्रिया। आज 5 मिलियन फॉलोअर्स हो गए। कल के लिए अपार संभावनाएं हैं। शुभरात्रि!'सोनाक्षी आज की सफल अभिनेत्रियो मैं से एक है जिन्होंने दबंग , दबंग2 जैसी सुपर हिट फिल्मे दी है वो बीते दौर के के प्रसिद अभिनेता और आज के राजनेता श्री शत्रुघ्न सिन्हा की पुत्री भी है I कायस्थखबर सोनाक्षी सिन्हा को बधाई देता है और उनके सफल भविष्य के लिए कामना करता है